राजस्थान राॅयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार को खेला गया मुकाबला काफी रोचक रहा। इस मैच में राजस्थान ने पांच विकेट से जीत दर्ज कर टाॅप 2 में इंट्री मार ली है और लखनऊ को तीसरे नंबर पर खिसका दिया।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के मौजूदा सीजन का 68वां मैच शुक्रवार को सीएसके बनाम आरआर के बीच खेला गया। जिसमें राजस्थान ने पांच विकेट से जीत दर्ज की और दूसरे नंबर पर पहुंच गई। इसी के साथ सीएसके का इस सीजन का आखिरी मैच भी खत्म हो गया मगर चेन्नई जीत के साथ समापन नहीं कर पाए। चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 150 रन बनाए जवाब में राजस्थान ने दो गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

मोईन अली शतक से चूके
पहले बैटिंग करने आई चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर रुतुराज दो रन पर ही पवेलियन लौट गए। उसके बाद काॅनवे ने सिर्फ 16 रन की पारी खेली। मगर मोईन अली क्रीज पर टिके रहे। एक तरफ विकेट गिरते जा रहे थे मगर तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए अली ताबड़तोड़ रन बना रहे थे। उन्होंने 19 गेंदों में अर्धशतक भी पूरा कर लिया। आखिर में अली को धोनी का साथ मिला। धोनी 26 रन बनाकर आउट हुए वहीं अली 93 रन पर पवेलियन लौटे और सात रन से शतक से चूक गए। सीएसके ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन का स्कोर खड़ा किया।अश्विन और जायसवाल ने जिताया मैच


151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान राॅयल्स की टीम के स्टार बल्लेबाज जाॅस बटलर सिर्फ 2 रन पर आउट हो गए। उसके बाद कप्तान संजू सैमसन सिर्फ 15 रन की पारी खेल पाए। वहीं देवदत्त पड्डीकल 3 रन पर पवेलियन लौटे। मगर इस बीच बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जायसवाल एक छोर पर टिके रहे और 59 रन की उपयोगी पारी खेलकर आउट हुए। अंत में अश्विन ने 23 गेंदों में 40 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari