आईपीएल 2020 में आज थोड़ी देर में राजस्थान राॅयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाना है। चेन्नई जहां एक मैच जीतकर आ रही है। वहीं राजस्थान की टीम इस सीजन का पहला मैच खेलेगी। ऐसे में ये मुकाबला रोमांचक होने वाला है। मगर इनमें कौन सी टीम बाजी मारेगी। आइए पढ़ते हैं प्रिव्यू।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार को टूर्नामेंट का चौथा मैच राजस्थान राॅयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें एक-दूसरे से कम नहीं है। एक तरफ जहां धोनी की चेन्नई है तो दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ के राॅयल्स। कप्तानी की बात करें तो धोनी कंगारु बल्लेबाज स्मिथ पर भारी पड़ सकते हैं मगर स्टीव के अंदर भी जीतने का जज्बा उतना ही है, जितना बाकी खिलाड़ियों में। ऐसे में यह मुकाबला भी रोमांचक हो सकता है।

टीमों की ताकत और कमजोरीः

चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत उनकी पूरी टीम है। सभी खिलाड़ी पूरा सपोर्ट करते हैं। किसी एक पर पूरी जिम्मेदारी नहीं है। कुछ टीमों में यह देखा जाता है जहां एक-दो खिलाड़ी ही पूरी टीम संभालते हैं मगर धोनी की टीम में ऐसा नहीं है। यहां हर प्लेयर की अपनी रिस्पाॅसिंबिलिटी है जिसे वह बखूबी निभाता है। इसका उदाहरण पहले मैच में देखा गया जहां चेन्नई ने मुंबई को ओपनिंग मैच में हराया। हालांकि कमजोरी की बात करें तो सुरेश रैना के न होने से टीम के पास एक मजबूत मध्यक्रम बल्लेबाज कम हो गया जिसकी कमी दूसरा खिलाड़ी शायद ही पूरा कर सके।

राजस्थान राॅयल्स
राजस्थान राॅयल्स का इस सीजन का यह डेब्यू मैच है। ऐसे में उनके प्लेयर यूएई की पिचों के बारे में अभी अभ्यस्त नहीं है। ऐसे में उन्हें मैच के दौरान तुरंत सामंज्य बिठाना होगा ताकि मैच को कंट्रोल में ले सके। राजस्थान के पास बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाजों की लिस्ट है। हालांकि एक कमी है जो फिलहाल टीम को खल सकती है वो है जोस बटलर और बेन स्टोक्स का टीम में न होना। बटलर को क्वारंटीन पीरियड में चल रहे हैं जबकि स्टोक्स तो न्यूजीलैंड में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे। अब स्टोक्स की जगह टीम में कौन आएगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

टीमों के मुख्य खिलाड़ीः

चेन्नई सुपर किंग्स
सीएसके के इस समय सबसे मुख्य प्लेयर अंबाती रायडू हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज काफी वक्त से टीम की नैय्या संभाल रहा है। मुंबई के खिलाफ एक वक्त जब टीम ने जल्दी विकेट गंवा दिए तब रायडू ने आकर न सिर्फ टीम को संभाला बल्कि अर्धशतक भी लगाया। इसके अलावा गेंदबाजी में दीपक चाहर और रवींद्र जडेजा टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं।

राजस्थान राॅयल्स
राजस्थान राॅयल्स के लिए फिलहाल भरोसेमंद प्लेयर कप्तान स्टीव स्मिथ, राॅबिन उथप्पा और संजू सैमसन हैं। इन तीनों का बल्ला खूब चलता है। अब अगर राॅयल्स को मैच अपनी मुठ्ठी में करना है तो इनको अच्छा परफाॅर्म करना ही होगा। इसके अलावा गेंदबाजी विभाग में राजस्थान के पास जोफ्रा आर्चर जैसा तूफानी गेंदबाज है। वहीं जयदेव उनादकट और श्रेयस गोपाल भी मैच का पासा पलट सकते हैं।

टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवनः

चेन्नई सुपर किंग्स
शेन वाटसन, मुरली विजय, फाॅफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, सैम करन, पीयूष चावला, दीपक चाहर और लुंगी एन्गिदी।

राजस्थान राॅयल्स
राॅबिन उथप्पा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, डेविड मिलर, रिया पराग, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, वरुण एरोन, टाॅम करन।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari