तांत्रिक के गैंग ने कारोबारी को लगाया 15 लाख का चूना। आर्थिक दिक्कतों को दूर करने के नाम पर ठगा।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : मडिय़ांव इलाके के एक कारोबारी को तंत्रमंत्र से आर्थिक परेशानियां दूर करने का झांसा दे जालसाजों के गैंग ने 15 लाख रुपये का चूना लगाया। इसके बाद भी पीडि़त की परेशान दूरी नहीं हुई तो उसने अपनेरुपये वापस मांगे। इस पर आरोपियों ने पीडि़त को धमकी दी। पीडि़त ने मडिय़ांव थाने में 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
72 घंटे में परेशानी दूर करूंगा
मडिय़ांव के केशवनगर में कारोबारी विनय कुमार श्रीवास्तव ने कुछ समय पहले उन्होंने एक पिकप डाला मंगवाया था। डाल बाराबंकी निवासी चालक सोमनाथ लेकर आया था। बातचीत में सोमनाथ ने उन्हें बताया कि उसका भाई फैजाबाद निवासी सुरेश सिंह और मामा मुन्ना सिंह तांत्रिक है और वह लोग उनकी आर्थिक परेशानियों को दूर कर सकते हैं। इस पर कारोबारी ने उन लोगों को अपने घर बुलाया। घर पर आए सुरेश और मुन्ना ने तंत्रमंत्र के नाम पर उनसे 51 हजार ले लिए और कहा कि 72 घंटे में उनकी समस्या दूर हो जाएगी, लेकिन समस्या बनी रही।
कारोबारी की शिकायत पर 8 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
अपने साथ हुई लाखों की ठगी के मामले में पीडि़त कारोबारी ने अब इस मामले की शिकायत मडिय़ांव पुलिस से की है। मडिय़ांव पुलिस ने इस मामले में सोमनाथ सिंह, सुरेश सिंह, मुन्ना सिंह, दीपक सिंह, मलखान सिंह, लाखन सिंह, प्रदीप सिंह और भीम सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
वसूले 2.51 लाख रुपये
इस पर कारोबारी ने तांत्रिक मुन्ना सिंह से सम्पर्क किया। मुन्ना सिंह ने कारोबारी को बताया कि उनपर शनि का प्रकोप है। इसको दूर करने के नाम पर तांत्रिक ने बड़ी रकम की जरुरत पड़ेगी। कुछ दिन के बाद तांत्रिक अपने बेटों के साथ कारोबारी के घर पहुंचा। शनि का प्रकोप हटाने के नाम पर उन लोगों ने कारोबारी से 2.51 लाख रुपये वसूल लिए। इतनी बड़ी रकम देने के बावजूद भी कारोबारी को कोई भला नहीं हुआ।
काली माता का प्रकोप बताकर ऐंठ और रुपये

करीब तीन लाख रुपये देने के बाद भी कारोबारी को जब आर्थिक दिक्कतों का राहत नहीं मिली तो उसने फिर तांत्रिक मुन्ना सिंह और उसके बेटों से बातचीत की। आरोपियों ने इस बार कारोबारी को काली माता का प्रकोप होने की बात कही। इसके बाद कारोबारी ने कारोबारी से लाखों रुपये ऐंठ लिए। पाखंडी बाबा मुन्ना सिंह और उसके लोगों ने कारोबारी से करीब 15 लाख रुपये वसूले।

रुपये वापस मांगने पर मिली धमक

तंत्रमंत्र के नाम पर 15 लाख रुपये देने के बाद भी कारोबारी को जब कोई फायदा नहीं हुआ तो उसने तांत्रिक से अपने रुपये वापस मांगना शुरू किया। इस पर आरोपियों ने रुपये तो वापस नहीं किये उलटे उसको व उसके परिवार को तंत्रमंत्र की मदद से बर्बाद करने की धमकी दी।

पुनर्जीवित होंगी विलुप्त हो रहीं नदियां: धर्मपाल

आज ही के दिन हुआ था ये समझौता नहीं तो प्यासा मर जाता पाकिस्तान

Posted By: Mukul Kumar