जी हां भोपाल में बीजेपी कुछ ऐसा ही करने वाली है. इतना ही नहीं मोदी का भाषण बेचने से होने वाली आय एक खास मकसद पर खर्च भी की जाएगी. पढि़ए कैसे बिकेगा मोदी का भाषण और कैसे खर्च होगी यह धनराशि...


‘नरेंद्र मोदी यदि 2014 में देश में फतह हासिल करते हैं तो यह लोकतांत्रिक भारत में आखिरी आम चुनाव होगा. क्योंकि मोदी और आरएसएस लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते. मोदी भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरा हैं.’-राशिद अल्वी, कांग्रेस प्रवक्ताभोपाल में नमो पर पांच रुपये का टिकटहैदराबाद के बाद अब भोपाल में भी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी की रैली में आने वालों को पांच रुपये का टिकट लेना होगा. इसका इस्तेमाल पार्टी चुनावों में करेगी. मोदी 25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुंभ में हिस्सा लेने भोपाल आएंगे. इस दौरान पांच लाख समर्थक जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. इसी कवायद में प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को छतरपुर व टीकमगढ़ का दौरा किया.बड़ी संख्या में आएंगे लोग
भाजपा पदाधिकारियों का मानना है कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद पहली बार मध्यप्रदेश आ रहे नरेंद्र मोदी (नमो) को सुनने बड़ी संख्या में लोग आएंगे. ऐसे में पार्टी समर्थकों को पांच रुपये का टिकट देकर ये संदेश देना चाहती कि प्रदेश में मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पंजीयन से जमा होने वाली राशि का इस्तेमाल चुनावों में किया जाएगा.

Posted By: Satyendra Kumar Singh