आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश बनाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरका रने सोमवार को राज्य विधानसभा में 550270.78 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। राज्य में विधानसभा चुनाव होने में एक वर्ष से भी कम समय रह गया है। नई योजनाओं के लिए राज्य सरकार ने बजट में 27598.40 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।


लखनऊ (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश विधानसभा में वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बजट पेश किया। इस बजट का आकार पिछले वर्ष की तुलना में 37,410 करोड़ रुपये अधिक रहा। इसमें बड़ी मात्रा में धनराशि का आवंटन किया गया है। योगी सरकार का पहला पेपरलेस बजटलैपटाॅप पर बजट पढ़ते हुए वित्तमंत्री खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य है। राज्य के हर क्षेत्र के विकास को सुनिश्चित करने को ध्यान में रखा गया है। आदित्यनाथ सरकार का यह पहला पेपरलेस बजट है। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले यह इस सरकार का पांचवां बजट है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh