5 आरोपियों के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में केस दर्ज। 8.65 लाख रुपए लेकर आरोपियों ने युवक को थमाया फर्जी अप्वॉइंटमेंट लेटर। दून से कोलकाता बुलाकर कराई फर्जी ट्रेनिंग ।

dehradun@inext.co.in
DEHRADUN : रेलवे में टीसी की नौकरी दिलाने का झंासा देकर ठगों ने दून निवासी एक युवक से 8.65 लाख रुपए ठग लिये। चौंकाने वाली बात यह है कि ठगों ने उसे फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ट्रेनिंग के लिए दून से कोलकाता भी बुला लिया और फर्जी ट्रेनिंग कैंप में भर्ती कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। ठगी का यह षडय़ंत्र पांच लोगों ने रचा। चार आरोपियों ने युवक को झांसे में लिया और एक आरोपी ने उसे फर्जी तरीके से ट्रेनिंग दी। पांचों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
इस तरह लिया झांसे में
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ऋषिपाल सिंह गेंदा प्रसाद ने बताया कि अक्टूबर 2017 में भूपेंद्र सिंह के मोबाइल पर एक कॉल आई, कॉलर ने अपना नाम आरएन शर्मा बताया और भूपेन्द्र को रेलवे में टीसी की नौकरी दिलाने की बात कही। भूपेंद्र आरएन शर्मा की बातों में आ गया। एक माह बाद आरएन शर्मा ने भूपेंद्र को अपने डॉक्यूमेंट लेकर कोलकाता रेलवे स्टेशन आने को कहा। भूपेंद्र कोलकाता पहुंचा, जहां रेलवे स्टेशन पर आरएन शर्मा ने उसे रिसीव किया और एक होटल में ले गया। पीडि़त ने बताया कि वहां पहले से तीन अन्य लोग अमित शर्मा, दीपक, अमित प्रसाद मौजूद थे। नौकरी लगाने के लिए 8।65 लाख रुपए में सौदा तय हुआ और भूपेंद्र दून वापस आ गया और आरएन शर्मा के आईसीआईसी बैंक खाते में रकम डाल दी।
फर्जी नियुक्ति पत्र, फर्जी ट्रेनिंग
खाते में रकम आने के बाद आरोपी आरएन शर्मा ने भूपेंद्र को रेलवे में टीसी का फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। इसके बाद वह ट्रेनिंग के लिए कोलकाता चला गया। आरएन शर्मा खुद उसे ट्रेनिंग सेंटर ले गया जहां पहले से कई युवा मौजूद थे और उन्हें अनिल नाम का व्यक्ति ट्रेनिंग दे रहा था।
फर्जी वेबसाइट से हुआ खुलासा
फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब आरएन शर्मा द्वारा जिस वेबसाइट पर भूपेंद्र के डॉक्यूमेंट अपलोड किए गए थे। वह वेबसाइट 8 दिसंबर को बंद हो गई। आरएन शर्मा से जब संपर्क किया गया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। जब भूपेंद्र दोबारा से टे्र्निंग सेंटर गया तो ट्रेनिंग देने वाला टीचर अनिल भी गायब मिला, इसके बाद उसे अपने साथ फर्जीवाड़े का आभास हुआ।
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 8.65 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीडि़त की तहरीर पर 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है, आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है।
राजेश साह, प्रभारी, थाना नेहरू कॉलोनी

जानें क्यों डिप्टी सीएम बोले, बुआ-भतीजे को केवल अपने दल की चिंता

अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट हेरिटेज होटल पर संकट के बादल, हाईकोर्ट ने इस वजह से लगा दी रोक

Posted By: Mukul Kumar