राज्यसभा में पास हुए कृषि सुधार विधेयकों के खिलाफ विरोध जारी रखने वाले निलंबित 8 सांसदों के लिए राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश सिंह मंगलवार सुबह चाय लेकर पहुंचे। नाराज सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास लॉन में रात भर अपना विरोध जारी रखा।

नई दिल्ली (एएनआई)। कृषि सुधार विधेयकों के खिलाफ विरोध जारी रखने व राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश सिंह के साथ अनियंत्रित व्यवहार के लिए सोमवार को 8 सांसदों को निलंबित किया गया है। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू द्वारा किए गए निलंबन के बाद से नाराज सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास लॉन में अपना विरोध जारी रखा और वहीं पर रात बिताई। इस दाैरान मंगलवार सुबह राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश सिंह खुद सुबह सांसदों से मुलाकात करने पहुंचे। वह अपने साथ सांसदों के लिए चाय लेकर भी गए थे। हरिवंश राय ने सांसदों के साथ जमीन पर बैठकर चाय सर्व की।

Delhi: Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh brought tea for the Rajya Sabha MPs who are protesting at Gandhi statue against their suspension from the House. pic.twitter.com/syT19AxEgD

— ANI (@ANI) September 22, 2020


उप सभापति संग ठीक व्यवहार नहीं किया
सोमवार को राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने जिन 8 सांसदों को निलंबित किया है कि वे तृणमूल, कांग्रेस, माकपा और आम आदमी पार्टी के हैं। वेंकैया नायडू ने तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन और डोला सेन, आम आदमी पार्टी (आप) के संजय सिंह, कांग्रेस के राजीव सातव, रिपुन बोरा और सैयद नासिर हुसैन, माकपा के केके रागेश और एलाराम करीम के एक सप्ताह के निलंबन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कृषि बिलों के पारित होने के दौरान राज्यसभा के उप सभापति संग इन लोगों ने ठीक व्यवहार नहीं किया।

Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh to observe one-day fast against the unruly behaviour with him in the House by Opposition MPs during the passing of agriculture Bills on 20th September pic.twitter.com/cphCDVHrqM

— ANI (@ANI) September 22, 2020
दोनों विधेयक ध्वनि मत से हुए पास
बता दें कि रविवार को मानसून सत्र सातवें दिन राज्यसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा फार्मर्स एंड प्रोड्यूस ट्रेड एंड कॉमर्स (प्रमोशन एंड फैसिलिटेशन) बिल, 2020 और फार्मर्स (एम्पावरमेंट एंड प्रोटेक्शन) एग्रीमेंट ऑफ प्राइस एश्योरेंस एंड फार्म सर्विसेज बिल, 2020 बिल पेश किए गए थे। विपक्षी सांसदों के विरोध के बीच दोनों बिल ध्वनि मत से पारित किए गए थे। सांसदों ने सदन के वेल में आकर बिलों के खिलाफ नारेबाजी की थी।

Posted By: Shweta Mishra