RSB ने लांच किया नया प्रॉडचट

-Auto expo में ओवरसीज पार्टनर के साथ किया चवाइंट वेंचर

-लैटिन अमेरिकन कंट्रीज में ऑटो कंपोनेंट की करेगी सचलाई

JAMSHEDPUR : ऑटो कंपोनेंट प्रॉडचट के क्षेचा में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी आरएसबी ट्रांसमिशन कंपनी ने अब लैटिन अमेरिकन कंट्रीज के मार्केट में अपना बिजनेस फैलाने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने ब्राजील की मल्टीनेशनल कंपनी डीएचबी ऑटोमोटिबो के साथ हाथ मिलाया है। दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे ऑटो एचसपो में आरएसबी के वाइस चैयरमैन सह एमडी एसके बेहरा ने बताया कि इस चवाइंट वेंचर के बाद कंपनी तेजी से इंटरनेशनल मार्केट में कदम रखेगी। इस मौके पर आरएसबी ने नये ब्रांड नेम आरएसबी फाउंटेन के साथ व्हील्स कंपलिंग की भी लांचिंग की।

इन प्रॉडचट की हुई लांचिंग

स्टीयरिंग रैक एंड पिनियन, टाई रॉड, हाईड्रॉलिक पंप एंड एल्यूमिनियम पंप। इन प्रॉडचट्स को कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स, रेनॉल्ट, फॉचसबैगन, फोर्ड फिएट और पेजियोट सिट्रॉन को सचलाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive