आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एनडीए सरकार को रिमोट कंट्रोल से चलाने वाले सारे आरोपों को नकारते हुए मोदी सरकार की खुले दिल से प्रशंसा की है.


संघ नही है रिमोट कंट्रोलआरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कांग्रेस के मोदी सरकार को रिमोट कंट्रोल से मैनेज करने वाले आरोप को सिरे से नकार दिया है. आरएसएस चीफ ने स्वयं सेवकों को एड्रेस करते हुए इस बारे में अपना स्टैंड क्लियर किया है. संघ प्रमुख ने कहा कि आरएसएस ने सिर्फ देश की जनता को जगाने का कार्य किया है्. संघ प्रमुख ने कहा कि संघ ने चुनाव आयोग द्वारा तय सीमाओं को फॉलो करते हुए वोटर्स को वोट करने के लिए प्रेरित किया है. मोदी सरकार ने दिए अच्छे दिन के संकेत


आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा कि मोदी सरकार कुछ नए अच्छे बदलावों को लाने का प्रयास कर रही है. हालांकि यह सरकार अभी सिर्फ 15 दिन पुरानी ही है लेकिन इस सरकार ने देश में सुशासन लाने के संकेत देना शुरू कर दिए हैं. संघ प्रमुख ने कहा कि इस सरकार को देश की आशाओं पर खरा उतरने के लिए जनता के सहयोग की जरूरत है. सरकार चाहिए ट्रांसपेरेंटसंघ प्रमुख ने 700 स्वयं सेवकों को एड्रेस करते हुए कहा कि नई सरकार को ट्रांसपेरेंट तरीके से काम करना चाहिए. यह सभा नागपुर के रेसिमबाग मैदान में आयोजित की गई थी. श्री श्री रवि शंकर ने की संघ की प्रशंसा

इस स्पीच में स्पीरिचुअल गुरु श्री श्री रवि शंकर ने भी भाग लिया. श्री श्री रवि शंकर ने कहा कि संघ ने देश को सुधाकरों के साथ साथ शासक भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि देश को शराब और ड्रग से छुटकारा दिलाने पर भी जोर दिया. Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra