अक्‍सर कुछ बड़े नेताओं की तरफ से हिंदू महिलाओं को बच्‍चे पैदा करने के संदेश आते रहते हैं. कोई दो बच्‍चे पैदा करने की सलाह देता है तो कोई चार. ऐसे में हाल ही संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज के उस बयान को रफा-दफा कर दिया. जिसमें उन्होंने कहा था कि हिन्दू औरतों को कम से कम चार बच्चे पैदा करने चाहिए. हालांकि उन्‍होंने इस बयान के दौरान साक्षी महराज का नाम नहीं लिया.

उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया
कुछ हिंदुत्ववादी नेता देश में हिंदुओं की संख्या बढ़ाने के लिए अक्सर बेतुके बयान देते रहते हैं. कई बार तो सुर्खियां बटोरने के लिए भी ऐसे बयान देते हैं. हालांकि इस मामले पर बीते संघ प्रमुख ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया बस बयानों के आधार पर जमकर बरसे. हाल ही में कानपुर में संघ के एक कार्यक्रम में आए मोहन भागवत ने कहा कि हमारी माताएं फैक्टरी नहीं हैं. उन्हें कब और कितने बच्चे पैदा करने हैं यह उनका व्यक्ितगत निर्णय है. महिलाओं को बच्चे पैदा करने की सलाह देना शोभा नहीं देता है. हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मैं किसी को बोलने से नहीं रोक सकता हूं, लेकिन लोगों को बोलते समय इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि वह क्या बोल रहे हैं.

सांसद ने एक धार्मिक सम्मेलन में कहा
गौरतलब है कि साक्षी महाराज यूपी के उन्नाव से सांसद हैं. सांसद साक्षी महाराज ने कहा था कि हमने 'हम दो, हमारा एक' का नारा स्वीकार किया. तब भी इन देशद्रोहियों को संतोष नहीं हुआ है. इस दौरान उन्होंने एक और नारा दे दिया 'हम दो और हमारे'. उन्नाव से भगवा वस्त्रधारी सांसद ने एक धार्मिक सम्मेलन में कहा था. इसीलिए मैं हिन्दू महिलाओं से आग्रह करता हूं कि वे कम से कम चार बच्चों को जन्म दें. जिससे हिंदुओं की संख्या में इजाफा होगा. इसके साथ ही एक साधुओं और संन्यासियों को दे दें. इसके अलावा सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं हो रही हैं, इसलिए एक को सीमा पर भेजें. जिससे देश की सुरक्षा और धार्मिक महत्व मजबूत होगा.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh