आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 10 द‍िवसीय ब‍िहार यात्रा पर है। 15 फरवरी को यह पटना से वाराणसी के लिए रवाना होंगे। ऐसे में अब लोगों के मन में इनकी 10 दि‍वसीय ब‍िहार यात्रा को लेकर अनेक सवाल उठ रहे हैं। आइए जानें वो वजहें ज‍िनके लि‍ए मोहन भागवत ब‍िहार पहुंचे...


संघ और भाजपा नेताओं की बैठक होगीराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कल सोमवार को ट्रेन से बिहार के पटना पहुंचे हैं। यहां पर वह संघ के मैदान पर प्रार्थना सभा में शामिल हुए। वहीं आज यह मुजफ्फरपुर की ओर रवाना होंगे। यहां पर वह करीब 10 फरवरी तक विशेष कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके अलावा 11 फरवरी को मुजफ्फरपुर जिला स्कूल परिसर में और 12 फरवरी को पटना में राजेंद्र नगर स्थित शाखा मैदान में संघ और भाजपा नेताओं की बैठक होगी।  राजनीति गलियारों में चर्चा तेज हो गई
बतादें की भागवत की इस बिहार यात्रा से राजनीति गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। इस यात्रा को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि आरएसएस की ओर से बिहार यात्रा को लोकसभा चुनाव से जोड़ा जाना अफवाह बताया जा रहा है। वहीं इस संबंध में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव का कहना है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत राष्ट्रभक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बिहार के 10 दिवसीय दौरे पर आए हैं।

हर रेलवे स्टेशन पर गूंजती है ये एक आवाज 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें'... जानें कौन है इसके पीछे

Posted By: Shweta Mishra