केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की पिछले हफ्ते हुई केरल यात्रा में गृहमंत्री की सुरक्षा को लेकर विवाद खड़ा हो गया. इस मामलें में एक जमानत पर रिहा हत्‍याआरोपी ने गृहमंत्री के काफी करीब जाकर उन्‍हें पगड़ी पहना दी थी. इस मामले में केरल सरकार ने अपना पल्‍ला झाड़ लिया है.


केरल सरकार ने कहा हमारी गलती नहीकेरल राज्य के गृहमंत्री रमेश चेन्नीतला ने कहा है कि यह गृहमंत्री की सुरक्षा से जुड़ा हुआ एक गंभीर मामला है लेकिन इसमें केरल राज्य पुलिस की कोई गलती नही है. गृहमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानी एनएसजी कमांडो दस्ते पर होती है. इसलिए केरल राज्य पुलिस द्वारा इस मामले में गृहमंत्री की सुरक्षा का उल्लंघन नही किया गया है. कैसे हुई गृहमंत्री की सुरक्षा में चूक


केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पिछले हफ्ते केरल के दौरे पर गए थे. इस यात्रा में वह केरल के प्रसिद्ध पद्मनाभस्वामी मंदिर में भी पूजन करने गए. लेकिन जैसे ही वह मंदिर प्रांगण से बाहर आए एक आरएसएस कार्यकर्ता ने लोकल बीजेपी नेताओं की सहमति से गृहमंत्री के करीब जाकर उन्हें पगड़ी पहना दी. इसके बाद इस मामले पर विवाद छिड़ गया है. दरअसल यह गृहमंत्री की सुरक्षा में भारी खामी है.

कौन था यह हत्याआरोपी आरएसएस कार्यकर्ताशुरुआती जांच के आधार पर पता चला है कि पगड़ी पहनाने वाला आरएसएस कार्यकर्ता जमानत पर रिहा है. इस व्यक्ति का नाम संतोष है और इसने 2008 में डीवाईएफआई कार्यकर्ता विष्णु की हत्या कर दी थी.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra