GORAKHPUR:

सिटी में 3611 बीएस-4 गाडि़यों को बेचने के बाद डीलर्स ने उन गाडि़यों की फाइल रजिस्ट्रेशन के लिए अब तक आरटीओ नहीं भेजी है। उनकी ये लापरवाही आरटीओ के लिए चिंता का सबब बन गई है। वहीं, इसका नुकसान वाहन मालिकों को भी उठाना पड़ सकता है। क्योंकि 31 मार्च के बाद बीस-4 गाडि़यों का रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा। जिसके बाद ये गाडि़यां सड़कों पर नहीं चल सकेंगी। यही वजह है कि एआरटीओ श्याम लाल, रजिस्ट्रेशन क्लर्क के साथ एजेंसियों पर जाकर डीलर्स को जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराने की चेतावनी दे रहे हैं।

इन एजेंसियों की इतनी फाइले पेंडिंग

-एमबी मोटर्स -693

-नव्या मोटर्स -654

सुभाष ट्रैक्टर्स-548

डीपी मोटर्स-314

प्रभात ट्रेडर्स -66

आर्बिट ऑटोमोबाइल-47

भारत ट्रेडर्स टीवीएस-18

इलाइट एनर्जी-54

गोरखपुर मोटर्स-39

जेबीएस-47

एमबी ऑटो व्हील्स-12

सरदार मोटर्स-22

मैक बाइक-28

शिव मोटर्स-51

आरकेएल मोटर्स-23

त्रिमूर्ति ऑटो सेल्स-461

जो एजेंसियां गाड़ी बेचने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए फाइल आरटीओ नहीं भेज रही हैं उन एजेंसियों पर जाकर जल्द फाइल भेजने की चेतावनी दी जा रही है।

श्याम लाल, एआरटीओ प्रशासन

Posted By: Inextlive