-अभिभावक ने रजिस्ट्रार को लिखा पत्र, जांच की मांग

-रजिस्ट्रार ने जांच के लिए कमेटी बनाई

BAREILLY

आरयू की वार्डन पर बीटेक फाइनल ईयर की छात्रा को टॉर्चर करने का आरोप लगा है। छात्रा के अभिभावक का कहना है कि वार्डन जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करती हैं। साथ ही छात्रा को कमरे में बंद कर गाली-गलौज करती हैं। अभिभावक ने रजिस्ट्रार से इंसाफ की गुहार लगाई है। उधर, रजिस्ट्रार ने जांच के लिए कमेटी बना दी है।

कॅरियर खराब करने की देती हैं धमकी

गौतमबुद्धनगर की छात्रा आरयू से बीटेक कर रही है। वह ईआई ब्रांच की फाइनल ईयर की छात्रा है। वह हॉस्टल में रहती है। छात्रा के अभिभावक का आरोप है कि वार्डन उनकी बेटी के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार करती हैं। उसका मानसिक उत्पीड़न करती हैं। सार्वजनिक रूप से झूठे आरोप लगाकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करती हैं। इससे उनकी बेटी डिप्रेशन में है। छात्रा के पिता ने बताया कि 29 जनवरी को वार्डन ने उन्हें फोन किया। उन्होंने बताया कि छात्रा रूम में खाना लाकर खाती है, साथ ही मेस स्टाफ को डांटती है। इसलिए मैं उसका सामान अभी बाहर फेंक रही हूं। मुझे कोई नहीं रोक सकता। छात्रा के पिता ने वार्डन से माफी मांगी। साथ ही छात्रा को फोन किया, तो उसने बताया कि वार्डन उसे कॅरियर खत्म करने की धमकी देती हैं। उससे अभद्र व्यवहार और धमकियां देती हैं। छात्रा ने बताया कि तीन फरवरी की रात को वार्डन तलाशी लेने के बहाने कमरे में आई। जब कमरे में कुछ नहीं मिला, तो बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। गाली-गलौज की। लाख मिन्नतों के बाद वार्डन ने दरवाजा खोला। उधर, वार्डन का कहना है कि तलाशी के दौरान छात्रा के कमरे से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निकले, जिसकी सूचना प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम को दे दी गई है। इसलिए छात्रा उन पर आरोप लगा रही है।

वर्जन

छात्रा के अभिभावक की शिकायत मिल चुकी है। कमेटी बना दी गई, जो जांच कर रिपोर्ट देगी। इसी के आधार पर कार्रवाई होगी।

डॉ। एसएल मौर्य, रजिस्ट्रार

Posted By: Inextlive