Ranchi : आरयू में पीजी लेवल पर कई वोकेशनल कोर्सेज चल रहे हैं पर स्टूडेंट्स को इसकी ज्यादा इंफॉर्मेशंस नहीं होती है. डिपार्टमेंट्स में कौन-कौन से कोर्सेज चल रहे हैं. क्या एलिजिबिलिटी है. सीट्स कितनी है. कब किस बेसिस पर होते हैं इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी की ओर से से प्रॉपर वे में नहीं दी जाती है जिस कारण स्टूडेंट्स इन कोर्सेज को करने से महरुम हो जाते हैं. ऐसे में इन कोर्सेज को स्टूडेंट्स का टोटा बना रहता है.


बंद हो रहे हैं कोर्सेजआरयू के पीजी डिपार्टमेंट्स में एक दर्जन से ज्यादा वोकेशनल कोर्सेज की पढ़ाई हो रही है। सभी कोर्सेज सेल्फ फाइनांस्ड हैं। स्टूडेंट्स के फी के भरोसे ही ये कोर्सेज रन कर रहे हैं। अगर किसी कोर्स में दस से कम स्टूडेंट्स होते हैं तो उसे बंद कर देने का प्रॉविजन यूनिवर्सिटी रुल्स में है। यही वजह है कई वोकेशनल कोर्सेज की पढ़ाई बंद कर दी गई है। उर्दू डिपार्टमेंट में रन कर रहा पीजी डिप्लोमा इन पर्सियन कोर्स की पढ़ाई पर एक साल में ही ब्रेक लग गई।

खाली रह जाती हैं सीट
वोकेशनल कोर्सेज को अगर स्टूडेंट्स नहीं मिल रहे हैं तो इसके पीछे कहीं न कहीं यूनिवर्सिटी की गलती है.कोर्सेज के बारे में स्टूडेंट्स को इंफॉर्मेशन देने के लिए यहां प्रॉपर सिस्टम काम नहीं कर रहा है। कब एडमिशन प्रॉसेस शुरु होता है, अक्सर इसकी जानकारी स्टूडेंट्स को नहीं होती है। ऐसे में वे एडमिशन लेने से वंचित हो जाते हैं। दूसरी ओर विनोबा भावे यूनिवर्सिटी में वोकेशनल कोर्सेज में एडमिशन के लिए एडवर्टिजमेंट निकाले जाते हैं।

Posted By: Inextlive