Sardhna: लोकप्रिय रोड नई बस्ती की महिलाओं ने राशन डीलर पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए सोमवार को तहसील परिसर में हंगामा किया।

घोटाले का आरोप

हंगामा कर रही महिलाओं ने आरोप लगाया कि मई माह में एपीएल कार्ड धारकों को क्फ्-क्फ् किलो गेहूं वितरित किया जाना था। मगर राशन डीलर ने 7-7 किलो गेहूं ही वितरित किए। उन्होंने बताया कि राशन डीलर नेत्रहीन है। उसकी जगह छबडि़या निवासी युवक राशन वितरित करता है, जो महिलाओं से बदसलूकी करता है। महिलाओं ने आरोपों की जांच कराकर राशन वितरण करने वाले युवक को एजेंसी से हटाने की मांग की। एसडीएम मनीष वर्मा ने जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। हंगामा करने वालों में हाजरा, जरीना, इस्लामन, सायरा, रूकसाना, फरजाना, बानो, फिरदौस, अतीक अहमद, यामीन आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive