- रूद्राभिषेक यात्रा के तीसरे चरण में मढ़ीनाथ पहुंची जलाभिषेक यात्रा

BAREILLY: बगड़ बम बम, हर-हर गंगे, जय महाकाल के जयघोष के साथ मंडे को नाथ नगरी की परिक्रमा की गई। इस मौके पर श्री नाथ नगरी जलाभिषेक समिति की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। इसमें मौजूद हजारों की संख्या में लोगों ने मढ़ीनाथ पहुंचकर शिव का जलाभिषेक और महाआरती में हिस्सा लिया। यात्रा की शुरुआत शहामतगंज स्थित सेठ गिरधारी लाल मंदिर से सुबह सात बजे हुई। कांवरियों ने गंगाजल और नंदीध्वज लेकर मढ़ीनाथ की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान लाउडस्पीकर पर वैदिक मंत्रोच्चार, शंखध्वनि, भोले भंडारी के भक्तिमय गीत और कांवरियों के जोशीले जयघोष से मार्ग गूंजता रहा। करीब घंटे भर बाद शोभायात्रा साहूगोपीनाथ, सिकलापुर, पटेल चौक, चौपुला सिटी होते हुए मढ़ीनाथ पहुंची। शोभायात्रा के दौरान निकाली गई प्रतीकात्मक शिव झांकी में बाबा बर्फानी का स्वरूप आकर्षण का केंद्र रहा। मंदिर पहुंचकर कांवरियों ने परंपरागत विधि से पूजन किया। पूजन के बाद जलाभिषेक और रुद्राभिषेक किया गया। इस मौके पर कांवरियों ने कछला और हरिद्वार से लाए गए गंगाजल को शिवलिंग पर चढ़ाकर शिव दर्शन का लाभ प्राप्त किया। वहीं श्री महाआरती महोत्सव आयोजन सेवा समिति की ओर से तपेश्वर नाथ मंदिर में भोले नाथ की महाआरती का भव्य आयोजन किया।

Posted By: Inextlive