कैंटीन के अंदर जाने की किसी को नहीं होगी इजाजत

दिये गए डेट व टाइमिंग पर ही मिल रहा सामान

सामान पैक होने के बाद गेट पर ही उपलब्ध होगा

PRAYAGRAJ: सीएसडी कैंटीन में सामान लेने से पहले दिये गए वेब साइड Forms.gle/gKGHVD5WTfENy8sW7 पर जाकर यूआरसी ग्रोसरी डिमांड फार्म फील करना होगा। डिमांड के हिसाब से ही सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा कोरोना महामारी को देखते हुए कैंटीन के अंदर किसी को भी जाने की इंट्री नहीं होगी। दिये गये डेट व टाइमिंग पर गेट पर ही पैक सामान मिल जायेगा। वहीं दूसरी तरफ कैंटोमेंट कैंट स्थित सबएरिया कैंटीन में चार शिफ्टों में सामान दिया जा रहा है। लेकिन एक शिफ्ट में सिर्फ पचास लोगों की इंट्री दी जा रही है। जिसके लिए टोकन सिस्टम बनाया गया है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से फॉलो करना होगा।

फार्म फिल करने के पहले जाने नियम

- एक घंटे में सिर्फ 60 लोगों को ही सामान दिया जाएगा

- फार्म फील करने के बाद डेट व टाइमिंग दिया जाएगा।

- सिर्फ सामान मंगलवार, बुधवार और शनिवार को दिया जाएगा।

- सुबह 10 से 1:30 और दोपहर 2:30 से 4:30 के बीच बुलाया जाएगा।

- बुकिंग कराने के लिए सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार होगा।

- शनिवार को हाफ डे रहेगा यानी कि सामान सुबह 10 से 11:45 तक मिलेगा।

सब एरिया कैंटीन कंडीशन

- सुबह 9 से 1 बजे के बीच, तीन शिफ्ट में 150 लोगों की एंट्री

- दोपहर 2:30 से 4 बजे के बीच एक शिफ्ट में पचास लोगों की एंट्री

- टोकना प्राप्त वाले लोगों को ही सामान दिया जाएगा।

- सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बनाया गया है गोला

इसका रखें ख्याल

- सभी को अपना कैंटीन कार्ड, डिमांड डिटेल्स, और एटीएम कार्ड साथ लाना होगा।

- कैश का इस्तेमाल कम से कम किया जाएगा।

झूंसी एरिया से सामान लेने आया, लेकिन यहां आने के बाद पता चला। दो सौ टोकन बांटे जा चुके हैं। अगले दिन फिर आना पड़ा। अगर रूल्स पता होता तो पहले आ जाता।

दशरथ सिंह, रिटायर कैप्टन

एयर फोर्स कैंटीन आने पर वेब साइट द्वारा सामान बुक करने की जानकारी मिली। अगर मालूम होता तो घर बैठे ही कर लेता टाइम भी बच जाता।

जीएन सिंह, रिटायर सीडीए पेंशन कर्मचारी

Posted By: Inextlive