टी-20 वर्ल्‍डकप का आगाज हो चुका है। भारत में खेले जा रहा यह टूर्नामेंट काफी खास है भारतीय दर्शक अपनी घरेलू टीम को चियरअप करने के लिए टिकट भी खरीद चुके हैं। वैसे यह टी-20 फॉर्मेट हर क्रिकेटप्रेमी को काफी रोचक लगता है लेकिन अगर आप पहली बार यह वर्ल्‍डप देख रहे हैं तो इससे छोटे फॉर्मेट से जुड़े नियमों को जान लें।

General rules :-
1. टी-20 मैच खेलने वाली दोनों टीमों के प्रत्येक बॉलर अधिकतम 4 ओवर डाल सकते हैं। यह मैच के कुल ओवर का  1/5वां हिस्सा होता है।
2. अगर कोई बॉलर नो बॉल करता है, तो उसके एवज में बैटिंग टीम को एक रन तो मिलेगा ही साथ ही क्रीज पर मौजूद बैट्समैन को 'फ्री हिट' भी मिलेगी। यानी कि अगली गेंद पर बैट्समैन कोई भी शॉट खेले उस पर रन तो मिल जाएंगे लेकिन कैच या बोल्ड होने पर आउट नहीं माना जाएगा। फ्री हिट में बैट्समैन सिर्फ रन आउट ही हो सकता है।
3. फील्ड रिस्ट्रिक्शन की बात करें तो लेग साइड पर पूरे 20 ओवर के दौरान पांच से ज्यादा फिल्डर नहीं खड़े हो सकते। इसके अलावा इनिंग के पहले 6 ओवर (पॉवर प्ले) के दौरान 30 यार्ड के घेरे के बाहर सिर्फ दो फिल्डर ही खड़े होंगे।
4. वहीं शुरुआती छह ओवर के बाद अधिकतम पांच फिल्डर ही सर्किल के बाहर खड़े हो सकेंगे।
5. दो इनिंग्स के बीच में सिर्फ 15 मिनट का इंटरवल होता है।
6. अगर बॉलिंग टीम ने निर्धारित 75 मिनट में पूरे 20 ओवर खत्म नहीं किए तो अंपायर 6 रन की पेनाल्टी लगा सकते हैं।
Tie deciders :-
1. अगर किसी मैच में दोनों टीमें बराबर रन बना लेती हैं और मैच टाई हो जाता है। तो इस कंडीशन में 'सुपर ओवर' के जरिए मैच का परिणाम निकाला जाता है। यानी कि प्रत्येक टीम को अपनी तरफ से तीन बैट्समैन और एक बॉलर नॉमिनेट करना होता है। इसके बाद जो टीम बाद में बैटिंग करती है उसे पहले खेलने का मौका दिया जाता है। बैटिंग करने आई टीम के बल्लेबाजों को एक ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होते हैं। अगर 6 गेंदे खत्म होने से पहले दो विकेट गिर जाते हैं तो पारी खत्म कर दी जाती है। इस तरह एक ओवर में जो टीम सबसे ज्यादा रन बनाती है उसे विजेता घोषित कर दिया जाता है।
2. अगर सुपरओवर के दौरान भी दोनों टीमें बराबर स्कोर बना लेती हैं तो फिर जिस टीम नें 20 ओवर खेलते हुए सबसे ज्यादा चौके व छक्के लगाएं हैं उसे जीत मिल जाती है।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari