- फ‌र्स्ट जून से श्रमशक्ति समेत देश में 200 रूटीन ट्रेनें भी ट्रैक पर दौड़ेंगी, कोविड 19 के चलते रेलवे ने नियम में किए कई बदलाव

KANPUR: : फ‌र्स्ट जून से कानपुर से दिल्ली के लिए श्रमशक्ति एक्सप्रेस चलने लगेगी। इसके साथ ही वाया कानपुर होकर लगभग 20 पेयर रूटीन ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो जाएगा। अगर आप भी अब रेल में जर्नी करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कारण रेलवे ने रिजर्वेशन से लेकर जर्नी शुरू करने से लेकर यात्रा समाप्त होने तक नियमों में कई बदलाव किए है। जिसको जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट आपको बताएगा कि रेलवे के नियमों में क्या-क्या बदलाव किए गए हैं।

अपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी

- रुटीन ट्रेनों में स्वीकृत सभी कोटे की परमीशन दी जाएगी और सीमित संख्या में रिजर्वेशन काउंटर खोले जाएंगे - ट्रेनों में कोई भी अनारक्षित कोच नहीं होगा, सभी कोचों में रिजर्वेशन कराने वाले पैसेंजर्स सफर कर सकेंगे

- टिकट की बुकिंग कोटा,रियायते, कैंसिलेशन और रिफंड, मेडिकल जांच, खानपान आदि के लिए नए नियम

- सभी रेलवे स्टेशनों पर पैसेंजर्स के लिए एक्जिट और एंट्री प्वाइंट अलग रहेंगे, एक गेट होने पर बैरिकेडिंग होगी

- पैसेंजर्स को स्टेशन पहुंचाने और ले जाने के लिए गाड़ी के ड्राइवर के लिए कंफर्म रेल टिकट ही अनुमति कार्ड होगा

- पैसेंजर्स इन ट्रेनों में अधिकतम 30 दिन पहले तक का रिजर्वेशन करा सकता है, वेटिंग वाले पैसेंजर्स को जर्नी करने की अनुमति नहीं मिलेगी

- जर्नी के दौरान ट्रेन में िकसी प्रकार का टिकट जारी नहीं िकया जाएगा, कोई भी तत्काल व प्रीमियम तत्काल बु िकंग नहीं होगी

--------

ट्रेन में चढ़ने की गाइड लाइंस

- सभी पैसेंजर्स की जांच की जाएगी, कोरोना का लक्षण न पाए जाने वाले पैसेंजर्स को ही जर्नी की परमीशन होगी

- पैसेंजर्स को जर्नी से 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा, कंफर्म टिकट वाले को ही स्टेशन में एंट्री मिलेगी

- जर्नी करने के दौरान फेस कवर, मास्क जरूरी होगा, पैसेंजर्स को चढ़ने व उतरने वाले स्टेशन पर जांच करानी होगी

- जर्नी से पहले जांच में बॉडी टैम्प्रेचर अधिक मिलने पर उसको कंफर्म टिकट के बावजूद जर्नी नहीं करने दी जाएगी

-------

लक्षण वाले पैसेंजर्स कैसे ले सकेंगे टिकट का रिफंड

- जर्नी के दौरान पैसेंजर में अस्वस्थ होने का लक्षण मिलने पर उसे जर्नी करने नहीं दी जाएगी, उसको टिकट का पूरा रिफंड मिलेगा

- ऐसे पैसेंजर्स को एंट्री व चेकिंग प्वाइंट में टीटीई सर्टिफिकेट देगा, रिफंड के लिए 10 दिनों के अंदर ऑनलाइन टीडीआर भरना होगा

- पैसेंजर्स को ओरिजनल टीटीई प्रमाण पत्र आईआरसीटीसी को भेजना होगा, टिकट का रिफंड पैसेंजर्स के बैंक अकाउंट में आएगा

-----

खानपान संबंधित गाइड लाइन

- फेयर में खानपान का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा

- प्रीपेड भोजन बुकिंग, ई कैटरिंग की सर्विस नहीं मिलेगी

- कुछ ट्रेनों में खाने पीने और पानी की बोतल की व्यवस्था होगी

- पैसेंजर्स को खुद जर्नी के दौरान भोजन लेकर चलना होगा

- रेलवे स्टेशनों पर स्थायी स्टाल खुले रहेंगे

- फूड प्लाजा में केवल पैक्ड भोजन मिलेगा

--------

'' एक जून से रेलवे ने जर्नी को लेकर कुछ अहम बदलाव किए हैं। यात्रा करने वाले लोगों को सभी रूल्स का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा.''

-अमित मालवीय, सीपीआरओ, एनसीआर रीजन।

Posted By: Inextlive