-जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स में रन-ए-थॉन का आयोजन

JAMSHEDPUR: जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार की सुबह रन-ए-थॉन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन और कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के चीफ सुनील भास्करन ने सुबह गुब्बारे उड़ाकर रन-ए-थॉन को हरी झंडी दिखायी। इस दौरान ब्भ्00 से भी ज्यादा लोगों ने दौड़ में हिस्सा लिया। यह आयोजन तीन सेगमेंट में किया गया था। क्0 किमी अभिजात वर्ग के धावक, 7 किमी कॉरपोरेट वर्ग और भ् किमी स्कूली बच्चों का था। इस दौरान टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन ने कहा कि दूरी से कोई फर्क नहीं पढ़ता चाहे वो क्0 किमी हो, 7 किमी या फिर भ् किमी। सबसे जरूरी है भागीदारी और अच्छे फिटनेस से ही स्वस्थ जीवनशैली जी सकते हैं।

क्0 किमी: महिला वर्ग के विनर

पहला स्थान सीमा (ओपन कैटेगरी), दूसरा स्थान अमिता चौधरी (टाटा स्टील), तीसरा स्थान प्रियंका सिंह पटेल (रेलवे), चौथा स्थान विजयमाला (रेलवे), पांचवा स्थान अनिशा देवी (टाटा स्टील)।

क्0 किमी: पुरुष वर्ग के विनर

विजेताओं मे पहला स्थान योगेन्द्र कुमार, दूसरा स्थान शुभांकर घोष (कोलकाता युनिवर्सिटी), तीसरा स्थान राजेन्द्र बिंद (ओपेन), चौथा स्थान जगदीश चन्द्रा (ओपेन), पांचवां स्थान तिलक बीसी (ओपेन)।

7 किमी: महिला विनर

पहला स्थान सुमती दास(रेलवे), दूसरा स्थान नीतु कुमारी(करीम सिटी कालेज), तीसरा स्थान फोलुन खातुन(रेलवे), चौथा स्थान सोनी कुमारी, पाँचवा स्थान पुजा कुमारी(करीम सिटी कालेज)

7 किमी: पुरुष विनर

पहला स्थान अर्जुन टुडू (टाटा स्टील), गौतम कुमार महतो, तीसरा स्थान छोटेलाल पटेल (टाटा स्टील), चौथा स्थान चंदन साहू, पांचवां स्थान जगदीश एस गवले।

भ् किमी: स्कूल ग‌र्ल्स वर्ग की विनर

पहला स्थान शांति राज, दूसरा स्थान सीता कुमारी (वेस्ट बोकारो), तीसरा स्थान पल्लवी कुमारी (धनबाद), चौथा स्थान पल्लवी कुमारी (टाटा स्टील), पांचवां स्थान शीतल कुमारी (वेस्ट बोकारो)।

भ् किमी: स्कूल ब्वॉयज विजेता

पहला स्थान अजीत सिंह, दूसरा स्थान संतोष राम, तीसरा स्थान मुकुंद वर्मा (टीएसआरडीएस), चौथा स्थान शांतु विश्वास, पांचवा स्थान खेला सोरेन (संत जेवियर)।

Posted By: Inextlive