---सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दौड़

---जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव भी हुए शामिल

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शनिवार को रांची में राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में शामिल मंत्री, विधायक, स्कूली बच्चे और अधिकारी जिला स्कूल से चलकर मोरहाबादी पहुंचे। मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि लौह पुरुष के नेक भारत एक भारत के सपने को पूरा करने का समय आ गया है। उन्होंने घोषणा की कि रांची में शीघ्र ही सरदार पटेल की प्रतिमा लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन, भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का अविस्मरणीय योगदान रहा है। उनके जीवन से हमे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। एकता दौड़ में शामिल लोगों़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन में मुख्यत: तीन स्तंभ महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू एवं लौह पूरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की मुख्य भूमिका रही है। आज के दिन हम सबों को यह संकल्प लेना चाहिए कि कुछ असामाजिक शक्तियां देश की एकता को खंडित करने का जो प्रयास कर रही है, उनकी कुटिल चालों को सफल नहीं होने देंगे।

गौरव का पल

इस मौके पर जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने कहा कि किसान आंदोलन से कृषक नेता के रूप में उभरे पटेल ने अपने प्रयासों से देसी रियासतों को एकता के सूत्र में पिरोया। नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि देश की एकता और अखंडता की राह दिखाने वाले लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती देशवासियों के लिए गौरव का पल है। मौके पर मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ नीरा यादव, समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी, सांसद रामटहल चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र राय, छश्ररपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर, अपर मुख्य सचिव-सह-प्रधान सचिव गृह एनएन पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में शिक्षक स्कूली बच्चे और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

--

Posted By: Inextlive