जंगली जानवरों जैसे शेर हाथी और गैंडों को नेशनल पार्कों में देखना काफी अच्‍छा अनुभव होता है. लेकिन अगर इनमें से कोई जानवर आपके घर या दुकान के सामने से निकल जाए तो जरूर ही आपके हाथ-पांव फूल जाएंगे. नेपाल की एक सड़क पर विशालकाय गैंडे के खुले दौड़ने से भी कुछ ऐसा ही हुआ.


आखों के सामने आया गैंडासोमवार को नेपाल के दक्षि‍णी हिस्‍से हतौदा में एक विशालकाय गैंडे ने सड़क पर दोड़ते हुए एक महिला की जान ले ली. सड़क पर गैंडे को देखते ही इस इलाके में रहने वालों के होश फाख्‍ता हो गए. विशालकाय गैंडे को सड़क पर दौड़ता देखकर पहले-पहल तो लोगों की समझ कुछ नहीं आया है. इतनी देर में गैंडे ने एक 61 वर्षीय महिला की जान ले ली. इसके बाद भी हातौदा कस्‍बे में रहने वाले लोग अपनी मोटरसाइकिल और कारें लेकर गैंडे का पीछा करते नजर आए. हॉस्पिटल में घुसा गैंडा
हातौदा शहर की सड़क पर निकला गैंडा भागते-भागते एक हॉस्पिटल में पहुंच गया. हॉस्पिटल परिसर में भैंस जितने लंबे गैंडे को देखकर लोग इधर-उधर छिपने लगे. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने हॉस्पिटल की सुरक्षा में लगी लोहे की जाली को फांदकर भी जान बचाने की कोशिश की. कार के हॉर्न और ड्रमों से गैंडे का रास्‍ता बदलने का प्रयास किया गया. लेकिन ऐसे सभी प्रयास विफल हो गए. इसके बाद हातौदा के डीएम ने ट्रेंड लोगों की एक टीम को गैंडा पकड़ने भेजा.

Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra