पावर कारपोरेशन की ओर से लगातार बिजली चोरों और बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।


कामर्शियल कस्टमर रहे निशाने परALLAHABAD: पावर कारपोरेशन की ओर से लगातार बिजली चोरों और बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को कारपोरेशन के टारगेट पर कामर्शियल कस्टमर रहे। अधिकारियों की टीम ने तेलियरगंज और टैगोर टाउन सब स्टेशन के अन्तर्गत आने वाले आधा दर्जन से अधिक इलाकों में कमर्शियल कस्टमर के यहां कार्रवाई की। सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक चली कार्रवाई के दौरान पांच किलो वाट से अधिक और दस हजार से ऊपर के कमर्शियल बकाएदारों से 55 लाख रुपए वसूला गया। बकाया ना देने पर 107 लोगों का कनेक्शन काटा गया।कहां पर हुई कार्रवाईटैगोर टाउन सब स्टेशनस्टेशन के अन्तर्गत जार्जटाउन, टैगोर टाउन, मनमोहन चौराहा, नेतराम चौराहा व विश्वविद्यालय मार्ग पर अभियान चलाया गया। इन क्षेत्रों में दस हजार से ऊपर के 47 बकाएदारों की लाइन काटी गई और 28 लाख रुपए वसूली हुई।तेलियरगंज सब स्टेशन
टीम ने मेंहदौरी, शिवकुटी व राजीव नगर इलाके में अभियान चलाकर 36 कमर्शियल बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया और 22 लाख रुपए बकाया वसूला।करेली सब स्टेशनकरेलाबाग से लेकर नुरुउल्ला रोड तक अभियान के दौरान 24 कमर्शियल बकाएदारों का कनेक्शन काटा और मौके से पांच लाख बकाया वसूला गया।रामबाग में सात पर प्राथमिकी


रामबाग सब स्टेशन के उपखंड अधिकारी राजीव सिंह की अगुवाई में साउथ मलाका में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दोबारा अवैध तरीके से कनेक्शन जोड़े जाने पर सात लोगों के खिलाफ कीडगंज थाने में धारा 138बी के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराई गई है।चीफ साहब के निर्देश पर अब कामर्शियल बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के पहले दिन सब स्टेशन के अन्तर्गत 47 लोगों का कनेक्शन काटा गया है और 28 लाख रुपए बकाया वसूला गया।विजय तिवारी, उपखंड अधिकारी, टैगोर टाउन सब स्टेशनआम कस्टमर के साथ दुकानदारों के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा। डिवीजन के अन्तर्गत ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर लिया गया है। अब हर दूसरे दिन सुबह और देर रात तक बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।बीके सक्सेना, अधिशाषी अभियंता, विद्युत नगरीय वितरण खंड, टैगोर टाउन

Posted By: Inextlive