डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का दौर जारी है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 60 के स्तर के नीचे चला गया है. आरबीआई की रुपये में गिरावट को रोकने की तमाम कोशिशें विफल होती नजर आ रही है.


शुरुआती कारोबार से ही दबावडीलरों के मुताबिक आरबीआई ने रुपये 59.9850 के स्तर पर डॉलर बेचे हैं. पहले भी कारोबार के दौरान आरबीआई ने डॉलर बेचे थे. रुपये ने 6 पैसे की हल्की गिरावट के साथ 59.72 के स्तर पर शुरुआत की थी. शुरुआती कारोबार के दौरान से ही रुपये पर दबाव नजर आ रहा है. मंगलवार को रुपया 59.66 पर बंद हुआ था. 1 मई से अब तक रुपये में 12 फीसदी की गिरावट आई है.पढ़ें: कभी एक डॉलर = एक रुपया हुआ करता था

Posted By: Satyendra Kumar Singh