लगातार आ रहे सुधार के बाद डॉलर के मुकाबले रुपये में एक बार फिर ब्रेक लगी. सोमवार को बाजार खुलते ही अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपया 66 के स्तर को पार करते हुए 39 पैसे की गिरावट के साथ 66.09 पर खुला. हालांकि कुछ ही देर में यह वापस 65 के दायरे में लौटते हुए 65.80 के करीब पहुंच गया. शुक्रवार को 1 डॉलर की कीमत 65.70 थी.


236 शेयर बढ़त परशेयर बाजार ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की. 30 शेयरों वाले बीएसई का बेचमार्क सेंसेक्स 70.31 अंक यानी 0.38 फीसद की बढ़त के साथ 18,690.03 पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक केवल 8.45 अंक की तेजी के साथ 5,480.25 पर देखा गया. कारोबार की शुरुआत में ही करीब 236 शेयर हरे निशान में रहे, जबकि 66 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.पीएम के बयान से बाजार को भरोसागौरतलब है कि शुक्रवार को संसद में अर्थव्यवस्था और रुपये को लेकर प्रधानमंत्री के आशावादी बयान पर मुद्रा व शेयर बाजार ने भरोसा जताया था. इसके कारण डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ. इस दिन भारतीय मुद्रा 85 पैसे उछल 65.71 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई. इससे पहले रुपये में 225 रुपये का जोरदार उछाल दर्ज हुआ था.पिछले सत्र में भी रही बढ़त
निवेशकों ने भी शेयर बाजार में लिवाली की. बीते सत्र में सेंसेक्स 218.68 अंक चढ़कर 18619.72 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, गुरुवार को इस सूचकांक में 404.89 अंक की जोरदार तेजी आई थी. निफ्टी भी 62.75 अंक बढ़कर 5471.80 पर बंद हुआ था.

Posted By: Satyendra Kumar Singh