रुपए की दर अमेरिकी डालर के मुकाबले शाम चार बजकर 55 मिनट पर पहली बार 55 से नीचे गिर कर 55.04 रुपए प्रति डालर तक चली गई.

रुपए की दर अमेरिकी डालर के मुकाबले शाम चार बजकर 55 मिनट पर पहली बार 55 से नीचे गिर कर 55.04 रुपए प्रति डालर तक चली गई।
रुपए में गिरावट ने शेयर बाजार की तेजी पर लगाम लगा दिया है। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 30 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि, कारोबार के दौरान यह एक समय 140 अंक से अधिक चढ़ गया था, लेकिन आखिरी घंटे में यह भारी बिकवाली दबाव में आ गया।
 रुपए में गिरावट के बाद निवेशकों के बीच चिंता बढऩे से बाजार बिकवाली दबाव में आ गया, लेकिन एसबीआई और रिलायंस कैपिटल के शेयरों में तेजी ने बाजार को संभाल लिया और बीएसई सेंसेक्स 30.51 अंक सुधर कर 16,183.26 अंक पर बंद हुआ। रुपया आज 55 के स्तर से नीचे आ गया।
 इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 14.60 अंक की मामूली बढ़त के साथ 4,906.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय निफ्टी दिन के उच्च स्तर 4,937.50 अंक को छू गया था।

ब्रोकरों ने कहा कि डालर के मुकाबले रुपए का भाव दिन के निचले स्तर 54.88 पर आने से शेयर बाजार में बिकवाली बढ़ गई। विदेशी निवेशक भारतीय अर्थव्यवस्था में नरमी और बजटीय घाटा बढऩे को लेकर आशंकित हैं।

 उन्होंने कहा कि हालांकि, एसबीआई और रिलायंस कैपिटल में लिवाली व वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख ने बाजार को गिरावट के साथ बंद होने से बचा लिया। आज एसबीआई जहां 3.37 प्रतिशत मजबूत हुआ, वहीं रिलायंस कैपिटल में 7.85 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

Posted By: Inextlive