ओलंपिक जैसे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाला रूस पर अगले चार सालों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके चलते रूस की टीम अगले साल होने वाले ओलंपिक और 2022 फुटबाॅल वर्ल्डकप में हिस्सा नहीं ले पाएगी।

लुसाने (एपी)। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने सर्वसम्मति से रूस को प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं - विशेष रूप से ओलंपिक और विश्व कप में चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। रूस पर यह बैन डोप टेस्ट में छेड़छाड़ करने के लिए लगाया गया है। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी की कार्यकारी समिति ने बताया कि मास्को प्रयोगशाला डेटाबेस के साथ छेड़छाड़ करने के चलते रूस की विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी भी छीनी जा रही है। वाडा के फैसले के अनुसार, रूसी एथलीटों को बड़ी घटनाओं में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति तभी दी जाएगी, जब उन्हें सकारात्मक डोपिंग परीक्षणों में नहीं फंसाया गया हो या उनके डेटा में हेरफेर नहीं किया गया हो।

WADA Executive Committee unanimously endorses four-year period of non-compliance for the Russian Anti-Doping Agency:https://t.co/K8QjAz7u4R

— WADA (@wada_ama) 9 December 2019


रूस को मिली गलत काम की सजा
वाडा की कार्यकारी समिति ने सोमवार को स्विट्जरलैंड के लुसाने में एक बैठक में सिफारिशों को बरकरार रखने का फैसला किया। रूसी व्हिसलब्लोअर डॉ. ग्रिगोरी रोडचेनकोव, जिन्होंने डोपिंग को उजागर किया था। ग्रिगोरी ने वाडा के फैसले की प्रशंसा की। उनका कहना है, 'आखिरकार, रूस के कई डोपिंग और रुकावट वाले कारनामों को अब कुछ सजा मिल जाएगी, जिसके लिए वे बड़े पैमाने पर हकदार हैं। बहुत लंबे समय तक, रूस ने विदेश नीति के उपकरण के रूप में डोपिंग धोखाधड़ी और राज्य-प्रायोजित आपराधिक गतिविधि को हथियार बनाया है।'
क्या होगा रूसी एथलीटों का
रूस के पास फैसले को स्वीकार करने या कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) को भेजने के लिए 21 दिन का समय है। स्वेतलाना ज़ुरोवा, रूसी राज्य ड्यूमा लोअर पार्लियामेंट हाउस की अंतरराष्ट्रीय समिति की पहली डिप्टी चेयरपर्सन, ने अपील की कि बहुत संभावना है और यह फैसला तब होगा जब रुस 19 दिसंबर को बैठक करेगी। उन्होंने कहा, "मुझे 100% यकीन है [रूस कोर्ट जाएगाp> Posted By: Abhishek Kumar Tiwari