अगस्त में पहली वैक्सीन के पंजीकरण के बाद रूस ने दूसरी वैक्सीन के पंजीकरण की तैयारी शुरू कर दी है। उम्मीद है कि 15 अक्टूबर तक इस वैक्सीन का भी पंजीकरण हो जाएगा।


मास्को (राॅयटर्स)। रूस को उम्मीद है कि वह कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी दूसरी वैक्सीन 15 अक्टूबर तक रजिस्टर कर लेगा। मंगलवार को टीएएसएस न्यूज एजेंसी ने रसियन कंज्यूमर सेफ्टी वाचडाॅग रस्पोटरिब्नाडार के हवाले से एक रिपोर्ट प्रकाशित की है।साइबेरिया की वेक्टर इंस्टीट्यूट ने किया विकसितरिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 के खिलाफ इस वैक्सीन को साइबेरिया की वेक्टर इंस्टीट्यूट ने विकसित किया है। इंस्टीट्यूट ने पिछले सप्ताह इस वैक्सीन का प्रारंभित मानव परीक्षण पूरा किया था।पहली वैक्सीन के अंतिम चरण का ह्यूमन ट्रायलरूस ने अपनी पहली वैक्सीन अगस्त में पंजीकृत की थी। पहली वैक्सीन को मास्को की गामालीया इंस्टीट्यूट ने विकसित किया था। इस वैक्सीन के अंतिम चरण के ट्रायल में कम से कम 40 हजार लोग शामिल हैं, जिनपर इसका परीक्षण चल रहा है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh