रूसी सेना ने शुक्रवार को यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र पर हमला करना शुरू कर दिया है। यह हमला इसिलिए जारी रखा गया है ताकि क्षेत्र को यूक्रेन के बाकी हिस्सों से अलग करने की कोशिश की जा सके।


लीव (एपी)। रूसी सेना यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र लुहांस्क के लिसिचांस्क और सेवेरोडोनेट्सक शहरों पर हमला किया। लुहांस्क गॉव से सेरही हैदाई ने एपी को ईमेल के माध्यम से बताया कि रूसी सेना लिसिचन्स्क-बखमुट राजमार्ग पर फोक्‍सड थी। जो कि वहां से लोगो को निकालने के लिए एकमात्र सड़क है। साथ ही उन्‍होनें कहा कि वह सड़क बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्‍यों कि वह सड़क देश के अन्य क्षेत्रों से एकमात्र संपर्क है। साथ ही बताया कि रूसी सेना लुहान्स्क क्षेत्र को घेर कर हमें इससे अलग करने की कोशिश कर रहे हैं। हमले में मारे गये है तीन लोग
हैदई ने कहा कि रूसी सेना लगातार कई दिशाओं से सड़क पर गोलाबारी कर रही है, लेकिन यूक्रेनी आर्मर्ड ट्रैन्स्पोर्ट अभी भी सक्षम हैं। हैदई ने टेलीग्राम पर कहा कि शुक्रवार को एक स्‍कूल पर हमला हुआ जिसनें बहुत लोगों को आश्रय दे रखा था, जिनमें कई बच्‍चे भी थे। साथ ही बताया उस हमले में तीन लोग मारे गये है। रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने शुक्रवार को कहा कि लुहांस्क पीपुल्स को जल्‍दी ही आजादी मिलने वाली है।

Posted By: Kanpur Desk