रूस के कजान शहर स्थित एक स्कूल में एक बंदूकधारी ने मंगलवार को गोलीबारी की जिससे वहां 8 की मौत हो गई। रूसी अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में 8वीं में पढ़ने वाले सात छात्र तथा एक टीचर शामिल है। गोलीबारी में 21 अन्य लोग घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मास्को (एपी)। रूसी मीडिया ने कहा कि हमले के दौरान कुछ छात्र स्कूल की इमारत से बाहर निकल कर बचने में कामयाब हो गए जबकि कुछ अंदर ही फंस गए। स्कूल में हमले के बाद स्कूल के बाहर मेन गेट पर दर्जनों एंबुलेंस की कतारें लगी थीं। पुलिस ने स्कूल को चारों ओर से घेर लिया है। तातारस्तान रिपब्लिक के गवर्नर रुस्तम मिननिकानोव ने कहा कि चार छात्र तथा तीन छात्राओं की गोलीबारी में मौत हुई है। सभी छात्र 8वीं में पढ़ते थे। कजान तातारस्तान रिपब्लिक की राजधानी है।गोलीबारी में 19 वर्ष का आतंकी गिरफ्तार
मिननिकानोव के प्रेस सर्विस ने बाद में कहा कि इसमें एक टीचर की भी मौत हुई है। स्कूल का दौरा करने के बाद मिननिकानोव ने कहा, 'गोलीबारी करने वाले आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह 19 वर्ष का है। बंदूक उसके नाम पर रजिस्टर्ड है। उसके अन्य साथियों के बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है। अभी इस मामले की जांच जारी है।' उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल में सुरक्षा बहाल कर दी गई है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh