हाथ की तीरंदाजी तो आपने अक्‍सर ही सुनी होगी लेकिन क्‍या आपने कभी पैर से तीरंदाजी देखी सुनी या देखी है। आपका जवाब शायद नहीं होगा लेकिन चौकिंए नहीं पैर से भी तीरंदाजी की जा सकती है। हाल ही में रूस की एक 19 साल की लड़की ने यह कारनामा कर दिखाया। उसका वीडियो देखकर हर कोई शॉक्‍ड है। वह अब वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाना चाहती है।


हर कोई शॉक्‍ड हुआरूस की 19 साल की अन्ना बेलिस का कारनामा देखकर हर कोई शॉक्‍ड है। हाल ही में सामने आए इसके एक वीडियो को देखकर लोग दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो रहे है। रेलवे में मरम्मत का काम करने वाले पिता सेरगे बेलिस की बेटी अन्‍ना को निशानेबाजी और एक्रोबेटिक दोनों ही खेलों की महारत हासिल है। अन्‍ना बेलिस एक लकड़ी की बेंच नुमा चीज के सहारे हाथों पर खड़ी होकर दोनों पैरों में तीर कमान पकड़ती हैं। सबसे खास बात तो यह है कि अन्‍ना बिल्‍कुल सटीक निशाना भी साधती है। अन्‍ना अपने पैरों के अंगूठे से निशाना साधती हैं। उनकी इस कला से अभी तक सिर्फ उनके देश के लोग ही हैरत में थे, लेकिन अब तो पूरी दुनिया में यह वीडियो वायरल हो चुका है। जिससे अब दूसरे देशों में भी लोग उसकी इस कला को देखकर शॉक्‍ड हैं।
View on YouTube रिकॉर्ड प्रस्‍ताव भेजा


अन्‍ना का नाम अब गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के पास प्रस्ताव के रूप में जा चुका है। अन्‍ना बचपन में एक्रोबेटिक में माहिर थी, लेकिन धीरे धीरे वह तीरंदाजी की ओर बढ़ने लगी। इसके बाद इसमें उन्‍हें मजा आने लगी। पैरों से वह बेहतरीन निशाना लगाने में कामयाब होने लगी तो इसमें भी परफेक्‍ट हो गई। जिससे बाद वह रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ने लगी और सफल होती गईं। अन्‍ना 1 घंटे से कम में 1500 पुशअप पूरे कर लेती हैं। आज अन्‍ना की इस कला से उनके पिता समेत पूरा परिवार काफी खुश है।

inextlive from Bizarre News Desk

Posted By: Shweta Mishra