यूक्रेन ने सोमवार को कहा कि देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव की रक्षा करने वाले सैनिकों ने रूसी सेना को भगा दिया है। साथ ही रूस के साथ लगी सीमा पर पहरेदारी कर रहा है।


कीव (रॉयटर्स)। यूक्रेन का कहना है कि खार्किव की रक्षा करने वाले सैनिक रूसी सीमा पर पहुंच गए है। हालांकि कितने सैनिक रूसी सीमा पर और कहां पहुंचे थे, यह अभी स्‍पष्ट नहीं है । डोनबास क्षेत्र में मास्को का आक्रमण रुक गया था, इसके बाद एक यूक्रेनी जवाबी हमले को उत्तर-पूर्व में रूसी सेना को पीछे धकेलने में सफलता मिल रही है। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि यूक्रेन के सशस्त्र बलों की 127वीं ब्रिगेड की 227वीं बटालियन रूस के साथ सीमा पर पहुंच गई है, उन्होंने कहा एक साथ जीत के लिए!। खार्किव क्षेत्र के गवर्नर ओले सिनेगुबोव ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर लिखा कि 227वीं बटालियन के सैनिकों ने राज्य की सीमा पर बहाल कर दिया है।जान जोखिम में डालकर यूक्रेन को कराया मुक्त
सिनेगुबोव ने कहा कि हम उन सभी को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर यूक्रेन को रूसी आक्रमणकारियों से मुक्त कराया है। 24 फरवरी को रूस के आक्रमण के बाद से यूक्रेन ने कई सफलताएं हासिल की हैं। जिससे रूस के कमांडरों को खार्किव के आसपास तेजी से छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। मॉस्को ने यूक्रेन पर अपने आक्रमण को देश को फासीवादियों से मुक्त करने के लिए एक "विशेष सैन्य अभियान" कहा है। साथ ही कीव और उसके पश्चिमी सहयोगियों का कहना है कि एक अकारण युद्ध के लिए एक बहाना है।

Posted By: Kanpur Desk