-फर्जी वोट रोकने के लिए मतदाताओं की कराई गई फोटोग्राफी

-देर रात दस बजे घोषित हुआ रिजल्ट, विजेता शिक्षकों ने मनाया जश्न

BAREILLY : आरयू से संबद्ध बरेली-मुरादाबाद मंडल के एडेड कॉलेज शिक्षक संघ डॉ। मुकेश बने रूटा के अध्यक्ष, डॉ। स्वदेश महामंत्री (रूटा) के चुनाव में डॉ। मुकेश कुमार अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। वर्धमान कॉलेज, बिजनौर के शिक्षक डॉ। मुकेश को 235 वोट मिले हैं। वहीं, बरेली कॉलेज के डॉ। स्वदेश सिंह सचिव निर्वाचित हुए हैं। इन्हें सर्वाधिक 350 वोट मिले हैं। 737 मतदाताओं में 548 ने मतदान किया है। रात करीब 10 बजे मतगणना समाप्त हुई।

शिक्षकों ने मनाया जीत का जश्न

रूटा के चुनाव को लेकर दो फाड़ थे। आरयू प्रशासन ने शिक्षकों को एकजुट कर चुनाव कराया। आरयू कैंपस में मतदान हुआ। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स तैनात थे। मतदान निष्पक्ष हो। इसके लिए हर मतदाता की फोटोग्राफी कराई गई। यानी जो शिक्षक वोट डालने गए। पहले उनका फोटो खींचा गया। उसके बाद उन्हें मतदेय कक्ष में एंट्री दी गई।

ये शिक्षक हुए निर्वाचित

उपाध्यक्ष के चार पद हैं। इन पर आरएसएम कॉलेज धामपुर के डॉ। जितेंद्र चौधरी, जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर के डॉ। आसिफ खान, ¨हदू कॉलेज, मुरादाबाद के डॉ। रवीश कुमार यादव और जेएस ¨हदू कॉलेज अमरोहा के डॉ। वीर वीरेंद्र सिंह विजेता बने हैं। संयुक्त सचिव पद पर एसएस कॉलेज शाहजहांपुर के डॉ। अनुराग अग्रवाल, एसएम कॉलेज चंदौसी के डॉ। राजीव कुमार अग्रवाल और मुरादाबाद के गोकुल दास से डॉ। शशि सिंह संयुक्त सचिव बने हैं। साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय की डॉ। पूनम सिंह कोषाध्यक्ष बनी हैं। वहीं फुफुक्टा प्रतिनिधि के रूप में डॉ। मुकेश चंद्र गुप्ता और डॉ। शिवराज कुमार ने जीत दर्ज की है।

इन्होंने कराया चुनाव

रूटा का चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए प्रदेश के शिक्षक संगठन के बड़े नेता विवि पहुंचे थे। इसमें प्रदेश शिक्षक संघ के डॉ। वाईएन चतुर्वेदी, फुफुक्टा के पूर्व अध्यक्ष डॉ। घनश्याम सिंह, लखनऊ विवि के शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ। मनोज पांडेय, चुनाव अधिकारी डॉ। अनुराग मोहन, डॉ। नोमान अहमद, डॉ। एपी सिंह मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive