दुनिया में ऐसे कई जहाज है जो अपनी विशाल आकार के चलते फेमस हैं। ये पानी वाले जहाज कई मंजिला भी होते हैं लेकिन इन सबसे अलग एक जहाज है जो पानी में सीधा खड़ा हो जाता है फिर भी डूबता नहीं है। आइए जानें क्‍या है इसकी खासियत...


इस जहाज को 1962 में वेव हाइट, अकाउस्टिक सिग्नल्स, वाटर टेंपरेचर पर डाटा और रिसर्च के उद्देश्य से साइंटिस्ट डॉ फ्रेड फिशर और डॉ फ्रेड स्पाइस ने इसे बनाया था। ऑपरेशन के लिए वर्टिकल पोजिशन में बदलने के कुछ सेकंड में ही यह स्टेबल हो जाता है। दरअसल इस जहाज़ के सभी कमरों में दो दरवाजे हैं ताकि ट्रांसफर्मेशन के पहले और बाद में काम आ सकें। शिप पर हर वक्त 16 लोगों का क्रु मौजूद रहता है। शिप के इंचार्ज टॉम गोल्फिनो पिछले 17 वर्षों से जहाज़ पर ही रह रहे हैं। इस शिप के कमरों में हर चीज़ डबल होती है बेड, गेट, सिंक, बेसिन सब डबल होते हैं ताकि हर स्थिति में एक चीज़ काम आ सके।
आपको बता दें कि इस जहाज़ की फंडिग यूएस ऑफिस नेवल रिसर्च,मरीन फ़िज़िकल लैब ऑफ स्क्रिप्स इंस्टीट्यूशन ऑफ ओशनोग्राफी करते हैं। अब तक इस जहाज़ से 300 से ज्यादा ऑपरेशन सफल हुए हैं। 1995 में 20 लाख डॉलर से इसका मैकओवर किया और इसे मिला नया रूप। अभी इसकी लोकेशन कैलिफोर्निया में है।Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari