रेयान इंटरनेशनल स्‍कूल में हुई एक बच्‍चे की हत्‍या ने पूरे देश के अभिभावकों को चिंता में डाल दिया। आपका बच्‍चा जिस स्‍कूल में पढ़ने जा रहा है वहां कितनी सुरक्षा है। इसको लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। सीबीएसई ने स्‍कूल-कालेजों में स्‍टूडेंट्स की सेफ्टी को लेकर गाइडलाइन तैयार की है जिसे हर पैरेंट्स को जानना जरूरी है...

सीबीएसई की वेबसाइट पर है गाइडलाइन
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक गाइडलाइन तैयार की है। सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट http://cbseacademic.in/ पर इसकी पूरी डिटेल दी गई है। इसमें सिर्फ उनकी देखरेख के बारे में ही नहीं बल्िक, शारीरिक और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर भी ध्यान रखा गया है। यानी कि स्कूल परिसर के अंदर आपके बच्चे की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होती है।

इसके अलावा सीबीएसई ने अपनी गाइडलाइन को पांच हिस्सों में बांटा है।
1. फिजिकल सेफ्टी
2. इमोशनल सेफ्टी
3. सोशल सेफ्टी
4. हैंडल डिजास्टर
5. साइबर सेफ्टी

National News inextlive from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari