सार्क देशों के प्रमुख नेताओं का भारत के अगले प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली आगमन हो चुका है.


रविवार को ही कई देशों के प्रमुख का भारत आगमन हो चुका है. इनमें भूटान के प्रधानमंत्री ल्योनचेन शेरिंग और बांग्लादेश की स्पीकर शिरीन शरमिन चौधरी का नाम शामिल हैं. आज सुबह करीब 9:30 बजे श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे भी दिल्ली पहुंचे.इसके उपरांत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का भी दिल्ली स्थित पालम एयरपोर्ट पर आगमन हुआ.उनके साथ उनकी पत्नी कुलसुम नवाज और बेटे हुसैन नवाज समेत कई और लोग भी थे.अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई और नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला भी आज विभिन्न समय अंतराल पर दिल्ली पहुंचे.नवाज शरीफ का आधिकारिक विमान आज सुबह 11 बजे दिल्ली के एयरपोर्ट पर पहुंचा। उनके साथ पाकिस्तान के नेशनल सिक्यूरिटी एडवाइजर सरताज अजीत और तीन अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी भारत आए हैं.


इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने लाहौर में संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ अच्छे संबंध चाहता है और मैं शांति का संदेश लेकर नई दिल्ली जा रहा हूं. यह पहला मौका है जब किसी भावी प्रधानमंत्री के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान का कोई नेता भारत आया है.

नवाज ने कहा कि मैं भारतीय समकक्षों के साथ सभी मुद्दों पर बातचात करूंगा और द्विपक्षीय मुद्दों के समाधान का भरसक प्रयास करूंगा. भारत सहित सभी पड़ोसी देशों के साथ घनिष्ठ संबंध बनाना पाकिस्तान की प्रमुख जरूरत और प्राथमिकता है.लोकसभा चुनाव में एनडीए की शानदार वापसी और भाजपा को बहुमत के साथ जीत दिलाने वाले 63 वर्षीय मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए पिछले सप्ताह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री समेत सभी सार्क लीडर्स को निमंत्रण भेजा था. शरीफ का मंगलवार को मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत का भी कार्यक्रम है.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari