नेपाल के पीएम सुशील कोइराला ने दक्षेस के गृहमंत्रियों की छठी बैठक का शुक्रवार को उद्घाटन किया. बैठक में आतंक निरोधी समुद्री सुरक्षा नशीले पदार्थ साइबर अपराध जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की उम्‍मीद है.

राजनाथ सिंह पहुंचे
इस दक्षेस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई गृहमंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं. कोइराला ने उद्घाटन भाषण में कहा कि शांति और समृद्धि एक स्वस्थ्य समाज का बुनियादी स्तंभ है और उम्मीद जताई की बैठक से क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिये ठोस सिफारिशें आयेंगी.
सुरक्षित माहौल में लोकतंत्र मजबूत
बैठक के शुभारंभ के दौरान कोइराला ने कहा कि आर्थिक विकास एवं सामाजिक प्रगति शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में ही संभव है, जिससे लोकतांत्रिक मानदंड एवं मूल्य मजबूत होते हैं और निजी स्वतंत्रता एवं मानवाधिकार की रक्षा होती है. नेपाली पीएम ने कहा साउथ एशिया को दुनिया भर में कम से कम एकीकृत क्षेत्रों में देखा जाता है, क्योंकि दक्षेस प्रक्रिया अपनी संभावनाओं से बहुत कम प्रदान करता है.
क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने पर जोर
कोइराला ने उम्मीद जताई कि दक्षेस गृहमंत्रियों की बैठक से क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने की प्रक्रिया की दिशा में ठोस सिफारिशें सामने आयेंगी. आपको बता दें कि इस बैठक में साउथ एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन के सदस्य देश- भूटान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, मालदीव, नेपाल, भारत और श्रीलंका के गृहमंत्री शिरकत कर रहे हैं. पाकिस्तान की तरफ से नेपाल में उसके दूत बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.  

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari