क्रिकेट को एक जेंटलमैन खेल कहा जाता है। इसमें सबकुछ नियमों के तहत होता है। कभी-कभार खिलाड़ी अपना आपा खो बैठते हैं और ऐसी हरकत कर बैठते हैं जिससे उन्‍हें शर्मसार होना पड़ता है। आइए जानें वो 5 चर्चित मामले जब खिलाड़ियों के गुस्‍से ने सारा मामला बिगाड़ दिया।


शोर मचाने पर पीट दियाबांग्लादेश के बल्लेबाज शब्बीर रहमान पर प्रथम श्रेणी मैच के दौरान एक प्रशंसक को मारने का आरोप लगा है। खबरों की मानें तो पारी में ब्रेक के दौरान एक लड़का शब्बीर की तरफ देखकर शोर मचा रहा था। शब्बीर अंपायर से पूछकर मैदान से बाहर आए और उन्होंने साइट स्क्रीन के किनारे ले जाकर उस फैन को धुन दिया। शब्बीर पर लेवल-4 के उल्लंघन के तहत कार्रवाई होगी। अनुशासन समिति के उपाध्यक्ष शेख सोहेल ने कहा कि अगर शब्बीर जांच में दोषी पाए गए तो उन पर कई मैचों का प्रतिबंध लग सकता है, साथ ही 5 लाख टका का जुर्माना भी लग सकता है। नवजोत सिंह सिद्धू
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और एक अलग अंदाज में क्रिकेट कॉमेंट्री के लिए मशहूर नवजोत सिंह सिद्धू भी कंट्रोवर्सीज से अच्छा जुड़ाव रहा है। उन पर 1988 में एक बुजुर्ग गुरनाम सिंह की हत्या का आरोप लगा था। जिसकी वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। इस मामले में दिसम्बर 2006 को जस्टिस महताब सिंह और बलदेव सिंह की हाई कोर्ट बेंच ने सिद्धू और उनके दोस्त को दोषी माना था।गौतम गंभीर


क्रिकेटर गौतम गंभीर भी कई बार अप्रिय विवादों में घिर चुके हैं। जिनमें उनका ये 2007 में कानपुर वनडे वाला मामला काफी चर्चा में रहा है। इस मैच के दौरान गौतम गंभीर का पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आपरीदी से झगड़ा हो गया था। इस दौरान अंपायर ने बीचबचाव किया, लेकिन इसके बाद फिर गंभीर रन लेने के दौरान अफरीदी से टकरा गए थे। जिसके बाद दोनों पर जुर्माना लगाया गया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari