क्रिकेट के बाद स्वच्छता और सफाई के लिए काम करते दिखेंगे सचिन


दूसरी पारी खेलने के लिए धन्यवादहाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर मैदान के बाहर दक्षिण एशिया में स्वच्छता और सफाई के लिए काम करते दिखेंगे. बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम के दौरान यूनिसेफ ने उन्हें अपना दक्षिण एशिया का पहला ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया. इस अवसर मास्टर ब्लास्टर ने कहा, 'जिंदगी की दूसरी पारी खेलने का मौका देने के लिए धन्यवाद. यूनिसेफ का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने को लेकर मैं उत्साहित हूं. मैं अपनी पूरी ताकत व काबिलियत के साथ सेवा करूंगा. यह वह पारी है जो मेरे लिए सचमुच में बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए इसमें अपनी तरफ से कोई गुंजाइश नहीं छोड़ूंगा.'सचिन से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें1600 बच्चों की मौत


इस अंतरराष्ट्रीय संस्था से पिछले 8-10 सालों से जुड़े तेंदुलकर को अगले दो सालों के लिए एंबेसडर बनाया गया है. तेंदुलकर ने कहा कि यह विश्वास करना बहुत ही मुश्किल है कि विश्व में आज भी कई लोग शौचालय और शौच के बाद साफ-सफाई को अहमियत नहीं देते. 40 वर्षीय पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि सफाई की कमी के कारण हुई च्च्चों की मौत के आंकड़े जानकार मैं हतप्रभ हूं. डायरिया संबंधित बीमारी की वजह से हर रोज करीब 1600 च्च्चों की मौत होती है. यह आंकड़े हिला देने वाले हैं. मैं लोगों को सफाई के प्रति जागरूक बनाने के लिए यूनिसेफ को हर तरह से मदद देने को तैयार हूं.मां धुलवाती थी हांथतेंदुलकर ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि कभी-कभी वह भी खेलने के बाद हाथ धोने की चिंता नहीं करते थे. उन्होंने कहा, 'ऐसा भी दौर था जबकि मैं अपने दोस्तों के साथ टेनिस गेंद से खेला करता था और कभी कभार अपने हाथ धोने की चिंता नहीं करता था तथा घर लौटकर खाना चाहता था, लेकिन मेरी मां सुनिश्चित करती थी कि मैं हाथ धोने के बाद ही खाना खाऊं. तेंदुलकर ने कहा कि यदि वह पेचिस से संबंधित बीमारियों के कारण मरने वाले च्च्चों की संख्या में कमी लाने में सफल रहते हैं तो उन्हें लगेगा कि उन्होंने दूसरी पारी में कुछ हासिल किया है.एक ही इच्छा

'मैं जिन आंकड़ों (सफाई की कमी के कारण हुई च्च्चों की मौत)की बात कर रहा हूं, मेरी एक ही च्च्छा है कि यदि हम इनकी संख्या में जितना संभव हो सके कमी ला सकें. तब जाकर हम कह सकेंगे की हमने कुछ हासिल किया. मैं खुद को लेकर बात कर सकता हूं कि मैंने क्रिकेट के बाद भी कुछ हासिल किया. मेरी जिंदगी की दूसरी पारी जो मैं यूनिसेफ के साथ खेल रहा हूं काफी महत्वपूर्ण है और यह मेरे लिए काफी मायने रखती है.' -सचिन तेंदुलकरHindi news from Sports desk inextlive

Posted By: Subhesh Sharma