रिटायरमेंट के बाद इस तरह मसूरी में उड़ा रहे हैं मौज 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर.


पत्नी के साथ कुदरत के मजेवानखेड़े स्टेडियम पर 16 नवंबर को देश को नम आंखों के साथ छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर देवभूमि पहुंचकर पहाड़ों की रानी मसूरी में छुट्टियां बिता रहे हैं और इस दौरान वह जमकर अपनी पत्नी अंजलि के साथ कुदरत के नजारों का लुत्फ उठा रहे हैं.पसंदीदा breakfast


सचिन यहां सुबह की सैर को निकले तो पसंदीदा नाश्ते का आनंद उठाया. प्रशंसकों ने सचिन के साथ फोटो तो खिंचवाए ही उनके ऑटोग्राफ भी लिए. उन्होंने फिर वुडस्टाक स्कूल के जिम में कुछ वक्त गुजारा और क्लॉक टॉवर कैफे में लंच लिया. इस दौरान सचिन की झलक पाने को उमड़ी भीड़ को पुलिस ने बमुश्किल काबू किया. सचिन के सबसे पसंदीदा स्थलों में शुमार है मसूरी. इससे पहले वनडे से भी संन्यास लेने के बाद उन्होंने इसी हिल स्टेशन का रुख किया था. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सुकून के कुछ पल बिताने के लिए सचिन पत्नी अंजलि और कुछ पारिवारिक मित्रों के साथ बुधवार को मसूरी पहुंचे. वह यहां अपने पारिवारिक मित्र उद्योगपति संजय नारंग के बोथल बैंक स्थित आवास पर ठहरे हुए हैं.day 2 sched

मसूरी प्रवास के दूसरे दिन सचिन की दिनचर्या मॉर्निग वॉक से हुई. सुबह करीब सवा आठ बजे वह पत्नी अंजलि, मित्र नारंग और अन्य पारिवारिक दोस्तों के साथ बोथल बैंक परिसर से निकले और फिर सर्कुलर रोड से सिस्टर बाजार, लंढौर कैंट के उत्तरी हिस्से से होते हुए लालटिब्बा तक पैदल भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने देवदार के घने पेड़ों की छांव से गुजरते हुए सामने नजर आ रही शिवालिक पर्वत श्रृंखला और हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों को निहारा, जो सूर्य की रोशनी पड़ते ही चांदी सी मानिंद चमक रहीं थीं. 

Posted By: Subhesh Sharma