DEHRADUN : मसूरी में छुट्टियां मना रहे सचिन तेंदुलकर ने मंडे को देश के अलग-अलग हिस्सों से आए अपने फैंस को दिल खोलकर ऑटोग्राफ दिए वहीं सचिन ने बोथवेल बैंक में नाश्ता करने के बाद समीर दिघे व अन्य दोस्तों के साथ सीधे वुडस्टॉक स्कूल के जिम में चले गए जहां पर उन्होंने समीर के साथ बैडमिंटन खेला. जिम में पसीना बहाने के बाद वह होटल रॉकबी मैनोर वापस लौट गए.

लोगों का दिल खुश कर दिया
जब सचिन होटल पहुंचे तो गेट पर दर्जनों फैंस उनके दीदार को खड़े थे। सचिन ने भी उनको निराश नहीं किया। सबको बारी बारी से ऑटोग्राफ दिए और उनके साथ फोटो भी खिंचवाए। गौतम नगर साउथ एक्सटेंशन दिल्ली से पूरा फुगट परिवार सचिन को देखने मसूरी आया था। सभी ने सचिन के साथ फोटो खिंचवाई। मसूरी के चैतन्य भंडारी तथा डीआईटी देहरादून से आए वैभव, मयंक, नीरव, आकाश, और अभिषेक आदि को भी ऑटोग्राफ दिए।

रॉकबी मैनोर में किया लंच
होटल रॉकबी मैनोर में आराम करने के बाद सचिन ने वहीं पर लंच किया और संजय नारंग, समीर के साथ बोथवेल बैंक वापस चले गए। सचिन की वाइफ अंजली नाश्ता करने के बाद बोथवेल बैंक में ही रहीं, दोपहर लगभग डेढ़ बजे पैदल ही बोथवैल बैंक से रॉकबी मैनौर पहुंची और सब के साथ लंच करके वापस चली गईं।

अभी तक नहीं गए मसूरी के बाहर
छह दिन से मसूरी में रहने के दौरान सचिन ने अधिकांश समय बोथवेल बैंक, ढहलिया बैंक, रॉकबी मैनोर तथा वुडस्टॉक स्कूल में ही गुजारा। जैसा कि सूत्रों से जानकारी मिली थी कि सचिन धनौल्टी, टिहरी झील, यमुना पुल या महासू मंदिर जा सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिससे इन स्थानों पर उनके हजारों फैंस को निराशा हाथ लगी। इन छह दिनों में सचिन चार दुकान भी मात्र दो बार ही गए।

Posted By: Inextlive