इंडियन मास्टर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा के बड़े प्रशंसक हैं ये बात हाल ही में सामने आई जब सचिन ने हैदराबाद में एक कार्यक्रम में पत्रकारों के सामने उनकी जम कर तारीफ की और कहा कि वे शानदार गेंदबाज और शानदार इंसान हैं।


बताया मलिंगा को खेलने का फनी फॉर्मूला


महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की जमकर तारीफ की है। सचिन ने मलिंगा को विश्व स्तरीय गेंदबाज और उनके साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में खेलना शानदार अनुभव बताया लेकिन साथ ही सचिन ने चुटकी लेते हुए मलिंगा को खेलने का एक अनोखा फॉर्मूला भी बताया जिसको सुनकर सबकी हंसी छूट गई। एक कार्यक्रम के दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि मलिंगा को कैसे खेला जाए तो उन्होंने कहा, 'यह मुश्किल जवाब है। मलिंगा का एक्शन बिल्कुल अलग तरह का है। मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया के किसी भी गेंदबाज को मैंने उनके 50 प्रतिशत तक भी करीब पहुंचते हुए देखा हो। विश्वस्तरीय गेंदबाज, सच्चा चैंपियन। मुंबई इंडियंस के लिए उनके साथ खेलना शानदार अनुभव रहा। मजाक में बोलूं तो जब कई लोग मुझसे पूछते हैं कि उनका सामना कैसे करना है तो मैं कहता हूं, बाल को नहीं, गेंद को देखो।'सचिन को पसंद है हैदराबाद

सचिन को हैदराबाद खासा पसंद है ये बात भी इस कार्यक्रम दौरान सामने आई, जब हैदराबाद को पसंद करने के संबंध में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह और पूरी टीम हैदराबाद में खेलने और 'बिरयानी' के लिए बेताब रहती थी, जिसके लिए शहर मशहूर है। तेंदुलकर ने कहा कि एक बार उन्होंने शहर के फलकनुमा पैलेस में अपने परिवार के साथ दो दिन का समय भी बिताया था।

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth