क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर बेहतरीन क्रिकेटर होने के साथ बेहतरीन कार कलेक्‍टर भी हैं। उनके पास एक से बढ़ कर एक कारों का कलेक्‍शन है। हालाकि लगभग हर मिडिल क्‍लास भारतीय परिवार की तरह ही सचिन की पहली कार मारुति 800 हंड्रेड ही थी पर हर कामयाबी के साथ उनके संग्रह में एक से एक शानदार कार जुड़ती गयी। आइये आज आपको दिखाते हैं वो कारे कभी सचिन के पास थीं या अब भी हैं।


बीएमडब्लू एलआई 760
सचिन की दूसरी कार 7 सीरीज की 'सबसे स्पेशल' 760 एलआई है। यह कार सचिन ने विशेष तौर पर कस्टमाइज करके मंगवाई थी। उनको इस कार की 4 वील ड्राइव खूबी बहुत पसंद है।
रिश्तों में खटास आने के सालों बाद दोस्त विनोद कांबली बोले, 'आई लव यू सचिन


मर्सिडीज बेंज सी36 एएमजी
बीएमडब्लू की एम रेंज की कार खरीदने से पहले सचिन के पास मर्सिडीज बेंज सी36 एएमजी भी थी जिसे उन्होंने बेच दिया है। जब सचिन ने ये कार ली थी तब भारत में कम ही लोगों के पास ये मॉडल हुआ करता था। 1995 से 1997 के बीच बनी इस कार में 3.6 लीटर का 6 सिलेंडर वाला एएमजी इंजन था, जो कार को 280 बीएचपी की ताकत देता था।
बेवजह सचिन को आउट देने वाला नियम 1 अक्टूबर से बदल जाएगा

निसान जीटी-आर
सचिन ने फरारी मोडेना के बाद लाल रंग की निसान की जीटी आर कार खरीदी थी। सचिन को ये कार बेहद पसंद थी और वे कई बार खुद इसे ड्राइव करते स्पॉट किए गए। यह कार भी 2.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की गति पकड़ लेती है। इस कार में ट्विनटर्बो वी6 इंजन लगा है, जो 545 बीएचपी की ताकत उत्पन्न करता है।

याद है कब-कहां बनी सचिन तेंदुलकर की सौवीं सेंचुरी जिसने कराया था लंबा इंतजार

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth