God of Cricket Sachin Tendulkar announced retirement from One Day International. The announcement comes as the selectors meet to select the team to play against Pakistan.


क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का जलवा अब वनडे क्रिकेट में नहीं दिखेगा. सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट से सन्यास लेने का एलान कर दिया है. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अब वे वनडे क्रिकेट नहीं खेलेंगे. बीसीसीआई ने भी इस खबर को सही बताया है कि सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. पाक के खिलाफ टीम में नहीं पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले 3 वनडे मैचों के लिए जो टीम का सेलेक्शन किया गया है उसमें सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल नहीं था. कई सेलेक्टर्स उन्हें टीम में नहीं लेना चाहते        थे. जिसके बाद सेलेक्टर्स ने बताया कि उनकी टीम में जगह पक्की नहीं है. जिसके बाद सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट से सन्यास लेने का मन बना लिया.  रिकॉर्डों के बादशाह सचिन
जब-जब रिकॉर्डों की बात होती है तो हर किसी की जुबान पर एक ही नाम होता है और वह नाम है सचिन तेंदुलकर का. सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे में उन्होंने 49 सेंचुरी लगाई हैं. इसके अलावा उन्होंने रिकॉर्ड 96 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया है. बैट के साथ कमाल दिखाने वाले सचिन ने बॉल के साथ भी जलवा दिखाया है. सचिन ने वनडे में 154 विकेट लिए हैं. इसमें उन्होंने 5 विकेट भी 2 बार लिए हैं.

Posted By: Garima Shukla