24 साल तक क्रिकेट खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने मैदान से बाहर एक नई पारी की शुरुआत कर दी है। गुरुवार को सचिन ने एक पोस्‍ट कर इस बात का जिक्र किया। साथ ही सचिन ने संन्‍यास लेने की वजह भी बताई। पढ़ें पूरी खबर...

लिंक्डइन से जुड़ गए हैं सचिन
सचिन हाल ही में पेशेवर नेटवर्किंग साइट 'लिंक्डइन' से 'इंफ्लुएंसर' के तौर पर जुड़े हैं। उन्होंने गुरुवार को 'माइ सेकेंड इनिंग्स' नाम से एक पोस्ट कर क्रिकेट के बाद उनके जीवन के बारे में बात की। तेंदुलकर ने यह भी खुलासा किया कि क्रिकेट से संन्यास लेने का विचार उनके मन में कैसे आया? बकौल सचिन, मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का विचार अक्टूबर, 2013 में चैंपियंस लीग टी-20 मैच के दौरान आया था। इसके ठीक एक महीने बाद मैंने संन्यास ले लिया था।
उस दिन शरीर ने दे दिया जवाब
सचिन ने लिखा, 'यह अक्टूबर, 2013 में चैंपियंस लीग के मैच के दौरान दिल्ली में हुआ। मेरी सुबह जिम वर्कआउट के साथ शुरू होती थी जो मैं पिछले 24 वर्षों से कर रहा था। लेकिन, उस अक्टूबर की सुबह कुछ बदल गया। मुझे महसूस हुआ कि मुझे खुद को उठाने में जोर लगाना पड़ा। मैं जानता था कि जिम ट्रेनिंग मेरे क्रिकेट का अहम हिस्सा है, जो पिछले 24 वर्षों से मेरी जिंदगी का हिस्सा रही है। फिर भी यह अनिच्छा थी, क्यों? क्या यह संकेत था... संकेत था कि मुझे रुक जाना चाहिए? संकेत था कि जो खेल मुझे इतना प्रिय रहा है वह ज्यादा लंबे समय तक मेरी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा नहीं होगा।'

Excited to be on @LinkedInIndia! Look forward to explore this wonderful platform now on: https://t.co/hfwcgPv9dT #SachinOnLinkedIn

— sachin tendulkar (@sachin_rt) 2 March 2017
गावस्कर से लिया सबक
संन्यास लेने के अपने फैसले को क्रियांवित करने के बारे में उन्होंने लिखा, 'मेरे हीरो और पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एक बार कहा कि उन्होंने जब समय जानने के लिए घड़ी देखी कि लंच और चाय के अंतराल में कितना समय बचा है तभी उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें कब खेल छोड़ना है। अचानक मैं समझ गया कि उनका क्या मतलब है। मेरा मस्तिष्क और मेरा शरीर भी मुझे यही बात कह रहे थे। शायद यही मेरे संन्यास लेने का समय है।'उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे बिली जीन किंग के कुछ वर्षों पहले विम्बल्डन में कहे गए शब्द, जब आपका जाना तय होगा तब आप इसे जान जाओगे। यह तुम्हारे अंदर से आएगा। दुनिया को यह तय नहीं करने देना कि तुम्हें कब संन्यास लेना है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari