दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार रहे सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को शादी की 25वीं सालगिरह मनाई। इस मौके पर उन्होंने फैमिली को सरप्राइज देते हुए किचन में एक शानदार डिश बनाई।

कानपुर। सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को पत्नी अंजलि के साथ अपनी 25 वीं शादी की सालगिरह मनाई। विशेष अवसर पर, मास्टर ब्लास्टर ने अपने पूरे परिवार के लिए एक आम की कुल्फी बनाई। तेंदुलकर ने इसका एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। सचिन ने कैप्शन लिखा, "हमारी शादी की सालगिरह के लिए सरप्राइज। हमारी 25 वीं शादी की सालगिरह पर घर में सबके लिए ये आम की कुल्फी बनाई।"

1995 में हुई थी दोनों की शादी

बल्लेबाजी के दिग्गज ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने मैंगो कुल्फी बनाने का पूरा प्रोसेस बताया। कि कैसे उन्होंने मौसमी फल का उपयोग करके कुल्फी बनाई। सचिन की माँ ने वीडियो में एक कैमियो भी किया जहाँ उन्होंने इस प्रक्रिया में अपने इनपुट्स दिए। अंत में, सचिन ने विशेष पकवान को काफी बेहतरीन बताया। बता दें सचिन और अंजलि की पहली मुलाकात 1990 में हुई थी और पांच साल बाद 24 मई, 1995 को दोनों ने शादी कर ली थी। उनकी एक बेटी सारा और एक बेटा अर्जुन है।

View this post on InstagramMade this Mango Kulfi as a surprise for everyone at home on our 25th wedding anniversary. 🥭 ☺️

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar) on May 25, 2020 at 7:18am PDT

ऐसा है इंटरनेशनल करियर

दो दशक से ज्यादा समय तक भारत के लिए खेलने वाले सचिन के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। 2013 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सचिन ने 200 टेस्ट खेलकर 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 51 शतक और 68 अर्धशतक निकले। वहीं वनडे की बात करें तो, मास्टर ब्लॉस्टर ने 463 मैच खेलकर 44.83 की एवरेज से 18426 रन अपने नाम किए। इसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक हैं। हालांकि सचिन ने एक टी-20 इंटरनेशनल भी खेला है जिसमें 10 रन बनाए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari