पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और बैट निर्माता कंपनी स्पार्टन के बीच चल रहा विवाद खत्म हो गया। कंपनी के माफी मांगने के बाद सचिन ने केस को खत्म करने का फैसला लिया है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई बैट निर्माता कंपनी स्पार्टन के साथ चल रहे विवाद को खत्म करने का फैसला किया है। तेंदुलकर ने यह डिसीजन कंपनी के "कान्ट्रैक्ट उल्लंघन" मामले में माफी मांगने के बाद लिया। 2016 में, तेंदुलकर ने स्पार्टन के साथ अपने खेल के सामान और खेलों को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया था। तेंदुलकर ने आरोप लगाया कि स्पार्टन ने इस कॉन्ट्रैक्ट में मौजूद नियमों का पालन नहीं किया। कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, सचिन के फोटो के इस्तेमाल पर कंपनी को उन्हें रॉयल्टी देनी थी मगर स्पार्टन ने ऐसा नहीं किया। जिसके बाद तेंदुलकर कोर्ट चले गए।

सालाना देने थे 7 करोड़ रुपये

स्पार्टन के सीओओ, लेस गालब्रेथ ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "स्पार्टन ईमानदारी से अपने प्रायोजन समझौते को पूरा करने में विफलता के लिए तेंदुलकर से माफी मांगता है और तेंदुलकर के इस विवाद को सुलझाने के लिए आभारी है।" बता दें स्पार्टन ने समझौते की समाप्ति के बाद भी तेंदुलकर के नाम और छवि का उपयोग करना जारी रखा। विज्ञप्ति में कहा गया है, "तेंदुलकर ने मुंबई और लंदन दोनों जगहों पर विभिन्न स्पार्टन कार्यक्रमों में अपनी प्रचार सेवाएं प्रदान कीं मगर कंपनी ने उन्हें सालाना 7 करोड़ की रॉयल्टी नहीं दी।

क्रिकेट के भगवान माने जाते हैं सचिन

खैर विवाद खत्म होने के बाद कंपनी अब सचिन के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करेगी। तेंदुलकर ने दो साल पहले ही कंपनी से हाथ खींच लिया था और उनके खिलाफ केस किया था। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक हैं। तेंदुलकर ने करीब दो दशक तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला और 2013 में क्रिकेट को अलविदा कहा। सचिन दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari