मास्‍टर ब्‍लास्‍टर और क्रिकेट के भगवान जैसे सैकड़ों नामों से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर अपने करीबी दोस्‍त की फोटो अपलोड की है। जिसमें उन्‍होंने लिखा कि हम तब भी दोस्‍त थे और आज भी दोस्‍त हैं।


अतुल राणाडे हैं सचिन के सबसे करीबी दोस्तसचिन तेंदुलकर के बेहद खास दोस्तों में विनोद कांबली का नाम शुमार किया जाता है। दोनों ने ही साथ में क्रिकेट सीखना शुरू किया और आगे चलकर साथ में भारत के लिए क्रिकेट भी खेला। वक्त ने तेंदुलकर का साथ दिया और वो आगे निकल गए और कांबली बहुत पीछे छूट गए। तेंदुलकर हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने एक और बेहद खास दोस्त का जिक्र किया है। इस दोस्त के साथ भी सचिन ने बचपन में क्रिकेट खेला था। मास्टर ब्लास्टर ने अपने इसी बचपन के साथी अतुल राणाडे के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की। एक साथ शुरु किया था दोनो ने क्रिकेट सीखना
अतुल उम्र में सचिन से एक साल बड़े हैं। इन दोनों ने ही गुरु रमाकांत आचरेकर से क्रिकेट की एबीसीडी सीखी। एक तरफ जहां सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की बुलंदियों को छू लिया तो वहीं दूसरी ओर राणाडे क्रिकेट में लंबी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके। अतुल राणाडे ने केवल 6 फर्स्ट क्लास मैच खेले। जिनमें उन्होंने 186 रन बनाए। इसमें राणाडे का सर्वाधिक स्कोर 44 रन था। इतना ही नहीं राणाडे ने 6 मैचों में 8 विकेट भी अपने नाम किए थे। इसके बाद उनके करियर पर ब्रेक लग गया लेकिन सचिन से दोस्ती जारी रही।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra