ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी ने क्रिेकट के भगवान सचिन तेंदुलकर को एक ओवर खेलने का चैलेंज दिया है। जिसे सचिन ने स्वीकार करते हुए कहा इसे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। अब रविवार को सचिन एक बार फिर बल्ले के साथ मैदान में उतरेंगे और एलिस पेरी उनको गेंदबाजी करेंगी।

कानपुर। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रविवार को एक बार फिर मैदान में उतरने वाले हैं। हालांकि सचिन पूरा मैच नहीं बल्कि सिर्फ एक ओवर बल्लेबाजी करेंगे। यह सब कुछ तेंदुलकर उसे चैलेंज के चलते करेंगे जो उन्हें शनिवार को मिला है। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर एलिस पेरी ने सचिन को सोशल मीडिया पर उनकी गेंदबाजी का सामना करने का चैलेंज दिया था। पेरी ने लिखा, 'सचिन क्या आप मेरे एक ओवर का सामना कर सकते हैं।' इस पर तेंदुलकर ने तुरंत जवाब में कहा, हां मैं यह बिल्कुल करंगा, हालांकि डाॅक्टर ने कंधे की चोट के चलते ऐसा कुछ करने से मना किया है, फिर भी मैं मैदान में एक ओवर खेलने उतरुंगा।'

Sounds great Ellyse. I would love to go out there & bat an over (much against the advice of my doctor due to my shoulder injury).
Hope we can generate enough money for this cause, & to get me out there in the middle.
You can get involved & donate now on https://t.co/IObcYarxKr https://t.co/gl3IVirCBY

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 8, 2020जानें कब होगा ये मुकाबला

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ ट्राई नेशन सीरीज खेलेगी। इसमें पहली इनिंग के ब्रेक के बाद सचिन मैदान में बल्ला लेकर उतरेंगे। हालांकि सचिन के सामने पूरी महिला ऑस्ट्रेलियाई टीम होगी। पेरी की साथी क्रिकेटर फील्डिंग कर रही होंगी तो पेरी दिग्गज बल्लेबाज सचिन को गेंदबाजी करेंगी।

चैरिटी मैच को लेकर सभी उत्सुक

बता दें सचिन तेंदुलकर इन दिनों एक चैरिटी मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। ऑस्ट्रेलिया में बीते दिनो बुशफाॅयर से करोड़ों जानवर मर गए थे वहीं आग से कई मकान भी राख में बदल गए। इस आपदा में राहत देने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पुराने क्रिकेटरों के बीच एक मैच आयोजित करवा रही। ये मुकाबला पोंटिंग इलेवन बनाम गिलक्रिस्ट इलेवन के बीच होगा। इसमें पोटिंग की टीम के कोच सचिन तेंदुलकर बनाए गए हैं सचिन तेंदुलकर और वाल्श रिकी पोंटिंग, शेन वार्न, जस्टिन लैंगर, एडम गिलक्रिस्ट, ब्रेट ली, शेन वॉटसन, एलेक्स ब्लैकवेल और माइकल क्लार्क जैसे दिग्गजों को कोच करेंगे। इसके अलावा इस मैच में स्टीव वाॅ और मेल जोन्स भी शामिल होंगे मगर यह खेलते नजर नहीं आएंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari